Uttarakhand Nikay Chunav Result: नगर निगम चुनाव में बीजेपी का दबदबा कायम, 6 सीटों पर खिला कमल

Uttarakhand Nikay Chunav Result: उत्तराखंड निकाय चुनाव की शनिवार को शुरू हुई मतगणना अभी भी जारी है। अभी तक सामने आए चुनाव परिणाम में 11 नगर निगम की सीट में से 6 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत का ध्वज फहराया है।

उत्तराखंड निकाय चुनाव रिजल्ट

Uttrakhand Municipal Election 2025: उत्तराखंड निकाय चुनाव के रिजल्ट शनिवार से आने शुरू हो गए हैं। अभी तक आए नतीजों में बीजेपी का दबदबा बना दिख रहा है। बीजेपी ने छह नगर निगम की सीटों पर जीत का परचम लहरा दिया है। वहीं एक सीट पर निर्दलयी ने जीत हासिल की है। निकाय चुनाव के रिजल्ट आज पूरी तरह से सामने आ जाएंगे और 11 नगर निगम की सीटों पर विजेताओं की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। इसके अलावा नगर पालिका और नगर पंचायत के नतीजे भी घोषित हो जाएंगे।

बीजेपी के छह मेयर

अभी तक जारी नतीजों में बीजेपी के छह उम्मीदवार मेयर बने हैं। अल्मोड़ा नगर निगम में भाजपा के अजय वर्मा ने जीत हासिल की है। हल्द्वानी नगर निगम में बीजेपी के गजराज बिष्ट जीते हैं। पिथौरागढ़ में बीजेपी की कल्पना देवलाल, कोटद्वार में भाजपा के शैलेंद्र सिंह रावत, रुद्रपुर से बीजेपी के विकास शर्मा, ऋषिकेश से बीजेपी के शंभू पासवान, काशीपुर से दीपक वाली और श्रीनगर में निर्दलीय आरती भंडारी ने जीत दर्ज की है।

End Of Feed