Uttarakhand: बारातियों से भरी कार गहरी खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत और 10 घायल

Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड में लैंसडाउन क्षेत्र में सिसलडी-आसनखेत मोटर मार्ग पर नौगांव के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

accident

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा

Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बारातियों को ले जा रही एक कार के गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों की टीमें मौके पर पहुंचीं और पीड़ितों को खाई से बाहर निकाला गया। घायलों को कोटद्वार में सेना के अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई।

ये भी पढ़ें - नमो भारत ट्रेन की दिल्ली में एंट्री, साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक ट्रायल रन शुरू

ड्राइवर ने कार पर से खोया नियंत्रण

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम लैंसडाउन क्षेत्र में सिसलडी-आसनखेत मोटर मार्ग पर नौगांव के पास हुई। कार बसरा गांव से गुनियालगांव की ओर जा रही थी। राज्य के आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि गंतव्य तक पहुंचने की जल्दी में चालक ने मुख्य सड़क के बजाय छोटा रास्ता अपनाया। अधिकारियों ने बताया कि चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और यह खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त हुई कार महिंद्रा की मैक्स थी।

ये भी पढ़ें - खुशखबरी : अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट पहुंचेगी मेट्रो,केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

डॉक्टरों की कमी का आरोप

कोटद्वार की विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण और लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत घायलों से मिलने देर शाम अस्पताल पहुंचे। कुछ लोगों ने डॉक्टरों की कमी का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा भी किया। भूषण ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से यह सुनिश्चित करने को कहा कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न हो।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited