उत्तराखंड में आज भी जमकर बरसेंगे मेघ, इन 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें 15 अगस्त तक मौसम का हाल

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मॉनसून की जमकर बारिश हो रही है। आज भी यहां कई जगहों पर बारिश बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है। आइए जानें कैसा रहेगा 15 अगस्त तक उत्तराखंड का मौसम-

उत्तराखंड का मौसम

मुख्य बातें
  • उत्तराखंड में 15 अगस्त तक का मौसम
  • इन जिलों में होगी भारी बारिश
  • IMD का अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, गढ़वाल के लगभग सभी इलाकों में जमकर बारिश हुई है। हरिद्वार के रुड़की में 86.5mm बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के ज्यादातर पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं मौदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। विभाग ने 15 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग जनपदों में गरज और चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कैसा रहेगा आज का मौमस

मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार 12 अगस्त को उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार आज उतराखंड के देहरादून, टिहरी, चंपावत, नैनीताल, चमौली, और बागेश्वर के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही दूसरे जिलों में भी तेज बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

End Of Feed