उत्तराखंड में आज भी बरसेंगे बादल, इन जगहों पर भारी बारिश के आसार; जानें 15 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मॉनसून की जमकर बारिश हो रही है। आज भी यहां कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। आइए जानें कैसा रहेगा 15 अगस्त तक उत्तराखंड का मौसम-

उत्तराखंड का मौसम

Uttarakhand Weather: पूरे देश में बारिश का दौर जारी है। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं भारी बारिश दर्ज की जा रही है। आज मंगलवार 13 अगस्त को मौसम विभाग ने उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड का न्यूनतम तापमान 20.07 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार आज दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

कैसे रहेगा आज से 15 अगस्त का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज भी यहां हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड में कल का न्यूनतम तापमान 21.1 सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 27.02 सेल्सियस था। अत्तराखंड में कल 14 अगस्त का तापमान 27.02 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है और दिनभर हल्की बारिश रह सकती है। गुरुवार 15 अगस्त को उत्तराखंड का तापमान 27.54 डिग्री सेल्सियल रह सकता है और दिनभर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।

End Of Feed