उत्तराखंड में आज भी बरसेंगे बादल, इन जगहों पर भारी बारिश के आसार; जानें 15 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मॉनसून की जमकर बारिश हो रही है। आज भी यहां कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। आइए जानें कैसा रहेगा 15 अगस्त तक उत्तराखंड का मौसम-
उत्तराखंड का मौसम
Uttarakhand Weather: पूरे देश में बारिश का दौर जारी है। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं भारी बारिश दर्ज की जा रही है। आज मंगलवार 13 अगस्त को मौसम विभाग ने उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड का न्यूनतम तापमान 20.07 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार आज दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
कैसे रहेगा आज से 15 अगस्त का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज भी यहां हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड में कल का न्यूनतम तापमान 21.1 सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 27.02 सेल्सियस था। अत्तराखंड में कल 14 अगस्त का तापमान 27.02 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है और दिनभर हल्की बारिश रह सकती है। गुरुवार 15 अगस्त को उत्तराखंड का तापमान 27.54 डिग्री सेल्सियल रह सकता है और दिनभर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।
ये भी जानें-Weather Today: राजस्थान में बारिश का कहर! जयपुर समेत इन जिलों रेड अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
कैसा रहा काल का मौसम
मौसम विभाग ने कल सोमवार 12 अगस्त को उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया था। कल उतराखंड के देहरादून, टिहरी, चंपावत, नैनीताल, चमौली, और बागेश्वर के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया था। इसके साथ ही दूसरे जिलों में भी तेज बारिश दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें -UP Weather: आज आगरा से काशी तक जमकर बरसेंगे मेघ, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
बारिश में सतर्क रहने की अपील
उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में सफर करने और सतर्क रहन की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार अगर जरूरी न हो तो पर्वतीय इलाकों में जाएं। बीते रविवार को भी चमोली के रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त रहा। वहीं तेज बारिश के कारण कामिनी नदी उफान पर आ गई, जिससे की कुंड,उखीमठ, तोपाता और गोपेश्वर हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited