Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज भी बरसेंगे बादल, इन 6 जिलों में भारी बारिश का Alert, जानें मौसम का IMD अपडेट

Uttarakhand Weather: उत्ताराखंड में मौसम का दौर जारी है। कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं भारी बारिश दर्ज की जा रही है। उत्तराखंड में आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानें आज कहां-कहां बारिश होने की संभावना है-

Weather

उत्तराखंड का मौसम

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इनदिनों मॉनसून मेहरबान है। बीते कुछ दिनों से यहां कई जगहों पर अधिक बारिश देखी जा रही है। वहीं कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने आज भी यहां कई जगहों पर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बीते 24 घंटों में यहां कुछ जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज 20 अगस्त मंगलवार को भी यहां देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, अधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से बहुत भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। आज अगस्त मंगलवार को भी राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग ने कल आज 20 अगस्त मंगलवार को उत्तराखंड में कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है। विभाग के अनुसार आज यहां नैनीताल, पिथौराढ़, चंपावत, उधम सिंह, नगर और बागेश्वर के कई जगहों पर भारी बारिश का होने के आसार जताए गए हैं। विभाग ने बारिश को लेकर इन जगहों पर अलर्ट भी जारी कर दिया है।

ये भी जानें-Rajasthan Weather Today: राजस्थान में छिटपुट बारिश के आसार, उमस और गर्मी बढ़ी; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

लोगों से सतर्क रहने की अपील

उत्तराखंड के दूसरे जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। विभाग के अनुसार बारिश से लैंडस्लाइडिंग का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए सतर्कता बनाए रखें। भूस्खलन होने पर रास्ते बंद कर दिए जाते हैं। इसलिए जरूरत पड़ने पर भी बाहर निकलें और सफर करने से बचें।

ये भी पढ़ें -UP Weather Today: गाजियाबाद से गोरखपुर तक झमाझम बरसेंगे मेघ, 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, उमस और गर्मी से मिलेगी राहत

कैसा रहा कल का मौसम

उत्तराखंड में 19 अगस्त सोमवार को मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया था। जिसके अनुसार दोपहर के बाद कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिससे यमुनोत्री हाईवे ओजरी डाबरकोट में मलवा आने से रास्ता बंद रहा। लगातार बारिश होने से लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है। इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा रोक दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited