Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज भी बरसेंगे बादल, इन 6 जिलों में भारी बारिश का Alert, जानें मौसम का IMD अपडेट

Uttarakhand Weather: उत्ताराखंड में मौसम का दौर जारी है। कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं भारी बारिश दर्ज की जा रही है। उत्तराखंड में आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानें आज कहां-कहां बारिश होने की संभावना है-

उत्तराखंड का मौसम

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इनदिनों मॉनसून मेहरबान है। बीते कुछ दिनों से यहां कई जगहों पर अधिक बारिश देखी जा रही है। वहीं कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने आज भी यहां कई जगहों पर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बीते 24 घंटों में यहां कुछ जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज 20 अगस्त मंगलवार को भी यहां देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, अधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से बहुत भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। आज अगस्त मंगलवार को भी राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग ने कल आज 20 अगस्त मंगलवार को उत्तराखंड में कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है। विभाग के अनुसार आज यहां नैनीताल, पिथौराढ़, चंपावत, उधम सिंह, नगर और बागेश्वर के कई जगहों पर भारी बारिश का होने के आसार जताए गए हैं। विभाग ने बारिश को लेकर इन जगहों पर अलर्ट भी जारी कर दिया है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

End Of Feed