Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, आज इन 3 जिलों में गरज के साथ भारी बारिश के आसार; Alert जारी

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों पर बादल छाए रहने से बारिश के आसार तो बन रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। कई इलाकों में बारिश की कमी के कारण लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। लेकिन, कल रात से देहरादून में हुई बारिश ने लोगों को राहत दी है। आइए जानें आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम-

उत्तराखंड का मौसम

मुख्य बातें
  • उत्तराखंड में आज होगी बारिश
  • 3 जिलों में भारी बारिश का alert
  • जानें 20 से 23 जुलाई का मौसम

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश की कमी ने गर्मी से लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। कहीं-कहीं बारिश आंख मिचौली खेल रही हैं। जिस कारण उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। हालांकि पहाड़ी इलाकों में कहीं कहीं बारिश का दौर जारी है। लेकिन, गढ़वाल सहित कई जगहों पर लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। लेकिन, कल रात देहरादून में बारिश दर्ज की गई। साथ ही तेज हवाओं ने लोगों को राहत दी है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में बारिश ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। विभाग ने आज दून में भारी बारिश होने के आसार जताएं हैं। जिसे लेकर उत्तराखंड के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। आज यहां नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर में भारी बारिश होने के आसार है। जिसे लेकर विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं आज देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौड़ागढ़ और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

End Of Feed