उत्तराखंड में आज भी बारिश का Alert, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल; जानें मौसम का IMD अपडेट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं कहीं भारी बारिश तो कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक तेज बारिश से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। आइए जानें आज कैसा रहेगा यहां का मौसम-

उत्तराखंड का मौसम

मुख्य बातें
  • उत्तराखंड में आज का मौसम
  • इन जिलों में होगी भारी बारिश
  • जानें IMD का Alert

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मॉनसून का दौरा जारी है। पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जगहों पर बारिश दर्ज की गई है। यहां देहरादून, पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, और रुद्रप्रयाग में कई जगहों पर बारिश हुई है। इन जगहों में सबसे ज्यादा बारिश नैनीताल में दर्ज की गई। यहां करीब 70MM बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज भी यहां भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आज कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी। राज्य के 5 इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। जिसके लिए विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक आज गुरुवार 25 जुलाई को राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश कोने के आसार हैं। आज यहां नैनीताल, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साख ही आज टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

End Of Feed