उत्तराखंड में आज भी बरसेंगे बादल, इन जिलों में भारी बारिश Alert; जानें अगले 5 दिनों का IMD अपडेट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इन दिनों मॉनसून की गति धीमी पड़ती नजर आ रही है। लेकिन जन्माष्टमी पर मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने आज और कल यहां पर्वतीय और मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। आइए जानें कैसा रहेगा इस हफ्ते उत्तराखंड का मौसम-

उत्तराखंड का मौसम

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में ज्यादातर इलाकों में मौमस शुष्क बना रहा है। वहीं कहीं-कहीं हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार आज फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। जिसमें पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और मैदानी इलाकों में कहीं कहीं बारिश का सिलसिला बरकरार रहेगा। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना भी जताई है।
आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज सोमवार 26 अगस्त को राज्य के देहरादून, उत्तराकाशी, जमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, टिहड़ी, पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौड़ागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी लगाया गया है। इसके अलावा हरिद्वार,उधम सिंह नगर सहित दूसरे मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
End Of Feed