उत्तराखंड में आज भी बरसेंगे बादल, इन जिलों में भारी बारिश Alert; जानें अगले 5 दिनों का IMD अपडेट
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इन दिनों मॉनसून की गति धीमी पड़ती नजर आ रही है। लेकिन जन्माष्टमी पर मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने आज और कल यहां पर्वतीय और मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। आइए जानें कैसा रहेगा इस हफ्ते उत्तराखंड का मौसम-
उत्तराखंड का मौसम
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में ज्यादातर इलाकों में मौमस शुष्क बना रहा है। वहीं कहीं-कहीं हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार आज फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। जिसमें पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और मैदानी इलाकों में कहीं कहीं बारिश का सिलसिला बरकरार रहेगा। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना भी जताई है।
आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज सोमवार 26 अगस्त को राज्य के देहरादून, उत्तराकाशी, जमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, टिहड़ी, पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौड़ागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी लगाया गया है। इसके अलावा हरिद्वार,उधम सिंह नगर सहित दूसरे मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
ये भी जानें- Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून मेहरबान, 31 जिलों में भारी बारिश के आसार; IMD ने जारी किया अलर्ट
कैसा रहेगा इस हफ्ते का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार कल 27 अगस्त को भी उत्तराखंड में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही 28 अगस्त बुधवार को राज्य के 13 इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। जिसे लेकर इन 13 राज्यों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 29 और 30 अगस्त पर्वतीय और इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट भी लगाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited