उत्तराखंड में मॉनसून का दौर जारी, इन 10 जिलों गरज-चमक के साथ होगी बारिश; जानें आज का IMD अपडेट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। पर्वतीय जिलों में तेज बारिश हो रही है। आज भी यहां कई जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश होने से गांवों के सड़क मार्क का संपर्क कट गया है। आइए जानें कैसा रहेगा उत्तराखंड में आज का मौसम-

उत्तराखंड का मौसम

Uttarakhand Weather: उत्तरखंड में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में आज 8 सितंबर रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने मैदानी इलाकों में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड के चमौली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, और चंपावत में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। शनिवार को बारिश और लैंडस्साइड होने से मसूरी-चंबा हाईवे अवरुद्ध रहा।
कैसा रहा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, दिन में तेज धूप खिली रहेगी। हल्की बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड के चमौली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, और चंपावत में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
End Of Feed