उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इस दिन दस्तक देगा मॉनसून
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में 24 से 30 जून तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। उत्तराखंड में 25 जून के बाद कभी भी मॉनसून की एंट्री हो सकती है और दो-तीन दिन में राज्यभर में पहुंच जाएगा।
भारी बारिश का अलर्ट (फोटो साभार - istock)
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में अगले कुछ दिन तक मौसम खराब रहने वाला है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत प्रदेश के कई जिलों में 24 से 30 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 24 से 26 जून तक और 29 जून को कुमाऊं मंडल के चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया है। ये चार जिले नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर हैं।
उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक
उत्तराखंड में 23 जून से प्री मॉनसून की बारिश शुरू होगी। जिसके बाद प्रदेश में बारिश बढ़नी शुरू हो जाएगी। आगामी दिनों में यहां का मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 25 जून के बाद कभी भी मॉनसून दस्तक दे सकता है। जिसके बाद यह अगले दो से तीन दिन में पूरे राज्य में पहुंच जाएगा। 27 जून के बाद पूरे प्रदेश में तेज होने की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली में बरसी राहत की बूंदें.. आंधी-बारिश से लुढ़का पारा, जानें आज कैसा रहेगा राजधानी का मौसम
भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका
आगामी दिनों में उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते पहाड़ों पर कहीं हल्का तो कहीं भारी भूस्खलन होने की संभावना है। जिसका प्रभाव रास्तों पर पड़ सकता है। ऐसे में खासतौर से चारधाम यात्रियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। इसके अलावा बारिश के चलते कहीं-कहीं पर नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है और रास्तों में जलभराव से नुकसान भी होने की आशंका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited