उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इस दिन दस्तक देगा मॉनसून

उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में 24 से 30 जून तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। उत्तराखंड में 25 जून के बाद कभी भी मॉनसून की एंट्री हो सकती है और दो-तीन दिन में राज्यभर में पहुंच जाएगा।

भारी बारिश का अलर्ट (फोटो साभार - istock)

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में अगले कुछ दिन तक मौसम खराब रहने वाला है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत प्रदेश के कई जिलों में 24 से 30 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 24 से 26 जून तक और 29 जून को कुमाऊं मंडल के चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया है। ये चार जिले नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर हैं।

उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक

उत्तराखंड में 23 जून से प्री मॉनसून की बारिश शुरू होगी। जिसके बाद प्रदेश में बारिश बढ़नी शुरू हो जाएगी। आगामी दिनों में यहां का मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 25 जून के बाद कभी भी मॉनसून दस्तक दे सकता है। जिसके बाद यह अगले दो से तीन दिन में पूरे राज्य में पहुंच जाएगा। 27 जून के बाद पूरे प्रदेश में तेज होने की उम्मीद की जा रही है।

End Of Feed