Uttarakhand Weather: बर्फ की चादर से ढके गंगोत्री-यमुनोत्री, इन जिलों में जारी बारिश और बर्फबारी, देखें वीडियो

Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड के कई जिलों में आज बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है। गंगोत्री और यमनोत्री धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, वहीं उत्तरकाशी में भी बारिश हो रही है।

उत्तरकाशी में बर्फबारी

Uttarakhand Weather Forecast: आज मार्च का दूसरा दिन है, लेकिन अभी ठंड के दिन खत्म नहीं हुए हैं। मार्च की शुरुआत होते ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आज पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं कई मैदानी इलाकों में बारिश भी देखने को मिल रही है। उत्तराकाशी में बीती रात से बारिश जारी है। वहीं गंगोत्री और यमनोत्री में भी बर्फबारी हो रही है। यहां बर्फ की मोटी चादर देखने को मिल रही है, लगातार हो रही बर्फबारी के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्शी टॉप के बाद से बंद है।

बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते मार्च के महीने में भी ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को कई जिलों में भारी बर्फबारी होने की चेतावनी दी थी। आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। वहीं उत्तराखंड के अन्य जिलों जैसे देहरादून, टिहरी, हरिद्वार और नैनीताल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था। बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी। जिसके चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड का एहसास हो सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदला मौसम

मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आया है। जिसके चलते उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल रही है, वहीं निचले इलाकों में बारिश हो रही है। भारी बर्फबारी के चलते गंगोत्री और यमुनोत्री में ठंड में भी इजाफा हुआ है। इसके अलावा बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी हुई है।

End Of Feed