उत्तराखंड में Cold Day का ऑरेंज अलर्ट, आज भी जारी रहेगा बारिश और बर्फबारी का सिलसिला

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। साथ ही शीतलहर चलने के भी आसार हैं। प्रदेश में कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति भी रह सकती है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सांकेतिक फोटो

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही बर्फबारी और शीतलहर का भी दौर जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। जिससे ठंड भी और बढ़ गई है। आज भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। साथ ही शीतलहर चलने की भी संभावना है। उत्तराखंड में आज कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। खराब मौसम को देखते हुए शनिवार को चमोली के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

इन जगहों पर आज बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर शीतलहर चलने और भारी हिमपात का अनुमान जताया है। राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में भी भारी हिमपात और शीत लहर चलने का अनुमान जताया गया है।

चमोली के सभी स्कूल बंद

मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर चमोली जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

End Of Feed