उत्तराखंड में Cold Day का ऑरेंज अलर्ट, आज भी जारी रहेगा बारिश और बर्फबारी का सिलसिला
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। साथ ही शीतलहर चलने के भी आसार हैं। प्रदेश में कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति भी रह सकती है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
सांकेतिक फोटो
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही बर्फबारी और शीतलहर का भी दौर जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। जिससे ठंड भी और बढ़ गई है। आज भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। साथ ही शीतलहर चलने की भी संभावना है। उत्तराखंड में आज कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। खराब मौसम को देखते हुए शनिवार को चमोली के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
इन जगहों पर आज बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर शीतलहर चलने और भारी हिमपात का अनुमान जताया है। राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में भी भारी हिमपात और शीत लहर चलने का अनुमान जताया गया है।
चमोली के सभी स्कूल बंद
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर चमोली जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
अपर जिला सूचना अधिकारी रविन्द्र नेगी ने बताया कि भारी हिमपात व शीतलहर के मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को चमोली जिले में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, गैर- सरकारी, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
ये भी पढ़ें - Delhi-NCR Weather: दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, अगले दो दिन घने कोहरे का अलर्ट
शुक्रवार को बिगड़ा रहा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे। दिन के समय कई हिस्सों में बारिश भी दर्ज हुई। वहीं केदारनाथ धाम में भी 6 इंच तक नई बर्फ गिरी। यहां पर दोपहर बाद से बर्फबारी शुरू हो गई। जिसके बाद तापमान माइनस में पहुंच गया। केदारनाथ में अधिकतम तापमान जीरो से 4 डिग्री नीचे और न्यूनतम तापमान जीरो से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है। इसके अलावा चमोली में भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर शात तक बर्फबारी होती रही। वहीं उत्तरकाशी में भी ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज हुई।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
सीमा हैदर और सचिन की फोटो लगाकर की 99.21 करोड़ की हेराफेरी, दरंभगा से दो लोगों की हुई गिरफ्तारी
नोएडा पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़, बदमाश घायल; तमंगा-कारतूस सहित कई चीजें बरामद
Uttar Pradesh: हमीरपुर में पेट्रोल पंप के सामने दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत; धूं-धूं कर जलने लगे ट्रक
Lucknow: पलासियो मॉल के पास आधी रात को हाथापाई के बाद हुई फायरिंग; जांच में जुटी पुलिस, 3 गिरफ्तार
राजस्थान के 9 नए जिलों और 3 संभागों को किया गया समाप्त, भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited