उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, पूरे प्रदेश में हाहाकार; नैनीताल समेत इन जिलों में बरसेंगे मेघ

Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। पूरे राज्य में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण नदियों के पास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में आफत बनी बारिश

Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश में बारिश अब आफत बनने लगी है। लोगों की जान पर बन आई है। भारी बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ का खतरा बना हुआ है। कई स्थानों पर भूस्खलन होने की भी खबरें आ रही हैं। उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में भारी और अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते उन्हें बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने 3 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 10 जिलों में बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी है।

End Of Feed