Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मॉनसून बना आफत, 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम को लेकर IMD का अपडेट

Uttarakhand Weather: मॉनसून की एंट्री के बाद उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। यहां के मैदानी और पर्वतीय मैदान में बादल छाए हुए हैं। आज भी यहां मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक यहां कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। आइए जानें मौसम का हाल-

उत्तराखंड का मौसम

मुख्य बातें
  • उत्तराखंड में एक्टिव मॉनसून
  • इन 5 जिलों में होगी भारी बारिश
  • IMD का Alert जारी

Uttarakhand Weather: इन दिनों भारी बारिश ने उत्तराखंड में कहर मचा रखा है। पहाड़ों और पर्वतीय इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज भी मौसम विभाग ने कई इलाकों बारिश होने की संभावना जताई है। आज यहां करीब पांच जिलों में भारी बारिश के आसार हैं, जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग के अनुसार 11 और 12 जुलाई को राज्य के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं कहीं-कहीं घंटों बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग ने आज भी यहां के कई जिलों में भारी तो कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यहां के 5 जगहों पर भारी बारिश होगी, जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। आज यहां के देहरादून, नौनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत के कई इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना है।

End Of Feed