Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, नदियों में उफान, मौसम विभाग ने 8 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नैनीताल समेत 8 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 5 देहरादून समेत 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Uttarakhand Rain (2)

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर

Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश लोगों की जान पर बन आई है। बारिश के कारण कई क्षेत्रों में नदियों और नाले उफान पर है। जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है और बाढ़ का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश और अति भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश को देखते हुए चार धाम यात्रा को भी अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है।

जलभराव, भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस एक्टिव मोड में हैं। नदियों के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। नैनीताल के हल्द्वानी में भारी बारिश के कारण पुलिस लाउडस्पीकर पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए और आवश्यकता न होने तक यात्रा करने से मना किया जा रहा है। साथ ही प्रभावित स्थानों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। आइए इस बीच आपको बताएं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के किन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट -

ये भी पढें - महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण थमी ट्रेनों की रफ्तार, पटरियों पर भरा पानी, रेल यातायात प्रभावित

उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चमोली, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावट में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है और समय-समय पर प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की घोषणा की जा रही है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच लोगों को सुरक्षित रहने की और आवश्यकता होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी गई है। साथ ही लोगों को नदियों के नजदीक जाने के लिए मना किया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited