Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, नदियों में उफान, मौसम विभाग ने 8 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नैनीताल समेत 8 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 5 देहरादून समेत 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर

Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश लोगों की जान पर बन आई है। बारिश के कारण कई क्षेत्रों में नदियों और नाले उफान पर है। जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है और बाढ़ का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश और अति भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश को देखते हुए चार धाम यात्रा को भी अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है।
जलभराव, भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस एक्टिव मोड में हैं। नदियों के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। नैनीताल के हल्द्वानी में भारी बारिश के कारण पुलिस लाउडस्पीकर पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए और आवश्यकता न होने तक यात्रा करने से मना किया जा रहा है। साथ ही प्रभावित स्थानों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। आइए इस बीच आपको बताएं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के किन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट -

उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चमोली, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावट में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है और समय-समय पर प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की घोषणा की जा रही है।
End Of Feed