Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश, देहरादून-नैनीताल समेत इन जिलों में येलो अलर्ट

Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश का असर चार धाम यात्र पर भी पड़ी है। इसी बीच आईएमडी ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

rain alert image

फाइल फोटो।

Uttarakhand Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में बारिश शुरू हो चुकी है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन झमाझम बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। देवभूमि उत्तराखंड में भी लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

कई जिलों में हो रही है बारिश

वहीं, कुछ जिले ऐसे ही भी हैं, जहां बारिश सामान्य से कम आंकी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार से पांच दिनों तक पूरे उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जून के मुकाबले जुलाई में अच्छी बारिश देखी जा रही है। कुछ जिलों को छोड़कर प्रतिदिन प्रदेश में सामान्य बारिश हो रही है।

कहां- कितनी हुई बारिश?

बता दें कि पिछले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश हुई है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी, चमोली में अच्छी बारिश हुई है। मसूरी में 120 एमएम, चमोली और बागेश्वर में 100 एमएम, नैनीताल में 70 एमएम की बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आने वाले सप्ताह में ओवरऑल सामान्य बारिश होने की संभावना है। कुछ जिले देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी में मूसलाधार बारिश होने की आशंका है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

बता दें कि नैनीताल, बागेश्वर और देहरादून में बीते दिन तेजी बारिश हुई थी। झमाझम बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, लेकिन उन्हें सावधान रहने के लिए भी कहा गया है। मौसम विभाग और पुलिस-प्रशासन ने लोगों से नदी के पास नहीं जाने की अपील की है।

श्रद्धालु भी दूर-दूर से बड़ी संख्या में चारधाम यात्रा करने पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने केदारनाथ धाम में रात्रि में चलने वाली यात्रा पर रोक लगा दी है और तीर्थयात्रियों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

इनपुट-आईएएनएस

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited