उत्तराखंड, गुजरात सहित इन राज्यों में बारिश बनी आफत, कहीं लैंडस्लाइड, तो कहीं पानी में डूबे गांव
उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण लोगों का हाल बेहाल है। कहीं भारी बारिश में लोग फंसे हैं तो कहीं लैंडस्लाइट से लोगों की जान तक चली गई। वहीं कहीं-कहीं बारिश में गांव तक डूब गए। आइए जानें कैसा रहने वाला है इन राज्यों का हाल-
प्रतीकात्मक तस्वीर
देश भर में बारिश का दौर जारी है। वहीं उत्तराखंड और गुजरात समेत कई राज्यों में मॉनसून एक्टिव होने से जबरदस्त बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई मंगलवार को उत्तराखंड और गुजरात सहित पूरे 24 राज्यों में बारिश होने के आसार हैं। जिसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग का पूर्वानुमान है कि इन राज्यों में आज बारिश हो सकती है।
कैसा रहा कल इन राज्यों का हाल
सोमवार 29 जुलाई को हिमाचल प्रदेश क शिमला के ऑकलैंड भराड़ी रोड पर लैंडस्लाइट हुआ। यहां भराड़ी रोड में बड़ा मोड के पास लैंडस्लाइड होने से पूरा रास्ता ब्लॉक हो गया। वहीं इस रास्ते से गुजर रहे लोग बाल-बाल बचे। वहीं केरल के वायनाड में जोरदार बारिश होने से यहां के 4 गांव, जिनमें मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में लैंडस्लाइड होने से दो बच्चों सहित 5 लोगों की जान चली गई।
लैंडस्लाइट से गई कई जान
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि खोज और बचाव अभियान के तरह जल्दी वायु सेना के हेलिकॉप्टर वायनाड के लिए रवाना किए जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में भी वायनाड के इसी इलाके में लैंडस्लाइड हुआ था,जिसमें 17 लोगों की मौत हुई थी और इसके साथ ही करबी 52 घर बर्बाद हो गए थे।
भारी बारिश से नदियों में बाढ़
इस दौरान मध्य प्रदेश का भी बुरा हाल है। यहां विभाग ने 7 जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिनमें बडब़ानी, बैतूल, खंडवा,रायसेन, उज्जैन, रतलाम, और बुरहानपुर शामिल हैं। आपको बता दें कि नदियों में बाढ़ आने से एमपी के 11 बांधों को खोल दिया गया है।
ये भी पढ़ें-राजस्थान में बरसात बनी आफत! नदी-नाले उफान पर, कई जिलों में जलभराव; आज भी बारिश का अलर्ट
गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश
गुजरात में भी भारी बारिश हो रही है। सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश दर्ज की गई। इन दौरान गुजरात के कई इलाकों में 100mm से ज्यादा बारिश हुई।
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, मणिपुर, त्रिपुरा, नगालैंड, मिजोरम में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तराखंड, महराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेष, छ्त्तीसगढ़, पंजबा, चंड़ीगढ़, यूपी, केरल, बंगाल, असम, लमेघायल,झारखंड, राजस्थान और केल में भी भारी बारिश हो सकती है।
31 जुलाई को इन राज्यों का हाल
31 जुलाई बुधवार को कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट है। जिनमें उत्तराखंड, मणिपुर, मिजोर, त्रिपुरा, राजस्खान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, यूपी, चंडीगढ़, ओडिशा में इस भारी बारिश का अलर्ट है। विभाग का अनुसार इन जगहों पर 12 mm से अधिक बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited