उत्तराखंड, गुजरात सहित इन राज्यों में बारिश बनी आफत, कहीं लैंडस्लाइड, तो कहीं पानी में डूबे गांव

उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण लोगों का हाल बेहाल है। कहीं भारी बारिश में लोग फंसे हैं तो कहीं लैंडस्लाइट से लोगों की जान तक चली गई। वहीं कहीं-कहीं बारिश में गांव तक डूब गए। आइए जानें कैसा रहने वाला है इन राज्यों का हाल-

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश भर में बारिश का दौर जारी है। वहीं उत्तराखंड और गुजरात समेत कई राज्यों में मॉनसून एक्टिव होने से जबरदस्त बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई मंगलवार को उत्तराखंड और गुजरात सहित पूरे 24 राज्यों में बारिश होने के आसार हैं। जिसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग का पूर्वानुमान है कि इन राज्यों में आज बारिश हो सकती है।

कैसा रहा कल इन राज्यों का हाल

सोमवार 29 जुलाई को हिमाचल प्रदेश क शिमला के ऑकलैंड भराड़ी रोड पर लैंडस्लाइट हुआ। यहां भराड़ी रोड में बड़ा मोड के पास लैंडस्लाइड होने से पूरा रास्ता ब्लॉक हो गया। वहीं इस रास्ते से गुजर रहे लोग बाल-बाल बचे। वहीं केरल के वायनाड में जोरदार बारिश होने से यहां के 4 गांव, जिनमें मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में लैंडस्लाइड होने से दो बच्चों सहित 5 लोगों की जान चली गई।

End Of Feed