Uttarakhand: बारिश का कहर! चमोली में कई जगहों पर लैंडस्लाइड; बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद

Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह पर भूस्खलन हो रहे हैं। जिस वजह से चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन के चलते बंद हो गया है। बारिश की वजह से कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग समेत सीमा को जोड़ने वाली ज्योतिर्मठ- मलारी सड़क भी भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया है-

प्रतीकात्मक तस्वीर

Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी यहां देहरादून सहित कह जगहों पर भारी बारिश हुआ। लगातार हो रही बारिश से यहां जगह-जगह पर भूस्खलन होते रहते हैं। भूस्खलन की वजह से रास्तों को बंद रखा जाता है, जिससे कि इन मार्गों से आने वाले लोगों को बचाया जा सके। बारिश की वजह से उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन के चलते बंद हो गया है। बारिश की वजह से कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग समेत सीमा को जोड़ने वाली ज्योतिर्मठ- मलारी सड़क भी भूस्खलन से अवरुद्ध है।
दुकाने और घर क्षतिग्रस्त
चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमली में जोसा और टोटा गधेरे (बरसाती नाले) में भूकटाव से बाजार में कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
End Of Feed