उत्तराखंड में बारिश से तबाही, आज भी Red Alert जारी; जानें मौसम का IMD अपडेट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में जमकर मॉनसून की बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर कई इलाकों में तेज बारिश ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में आज भी रेड अलर्ट तो कहीं कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है-

उत्तराखंड का मौसम

मुख्य बातें
  • उत्तराखंड में होगी भारी बारिश
  • IMD का Red Alert जारी
  • भारी बारिश घरों में घुसा पानी

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अलग-अलग जगहों में बरसात का दौर जारी है, जिसे लेकर आज भी जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, टिहरी, उधमसिह नगर, नैनीताल, पौड़ी और उत्तराकाशी के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं सबसे ज्यादा बारिश हरिद्वार में दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार 23 जुलाई को ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है। वहीं कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश भी होने के आसार हैं। जिसे देखते हुए विभाग ने राज्य के 9 जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी किया है, जबकि चार दिनों के लिए यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौस विभाग केंद्र के जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार 23 जुलाई को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ ही कुछ मैदानी इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी में भी तेज बारिश होने के आसार जताए गए हैं।

End Of Feed