Rampur wood Market: दुनिया के सबसे बड़े चाकू वाला ये शहर, लकड़ी मंडी के लिए भी है मशहूर

मुरादाबाद मंडल के रामपुर का नाम तो आप सबने सुना होगा। यहां का नाम सुनते हैं मन में रामपुर की चाकू का ख्याल आ जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिर्फ चाकू के लिए ही नहीं, बल्कि सबसे बड़ी लकड़ी मंडी के नाम से भी जाना जाता है। आइए आज रामपुर की लकड़ी मंडी की खासियत जानते हैं।

रामपुर लकड़ी मंडी

रामपुर शहर को अब एक नई पहचान मिल रही है। जी हां, रामपुर उत्तर प्रदेश में लकड़ी की सबसे बड़ी मंडी है। इस मंडी से यहां दस हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है। आपको बता दें कि पहले यहां कई बड़ी-बड़ी फैक्ट्रिज थी, जो किसी न किसी वजह से बंद होती चली गई और हजारों लोगों की रोजी-रोटी भी बंद हो गई। कहा जाता है कि पहले यहां गन्ने की पैदावार होती थी, लेकिन किसानों को गन्ने का मुगतान समय पर नहीं मिल पाने के बाद, किसानों ने यहां अपने खेतों में यूकेलिप्टिस के पौधे उगाने शुरू कर दिए और इस तरह इस शहर ने लकड़ी का कारोबार शुरू किया।

संबंधित खबरें

रामपुर में साल 2009 से 2012 के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने मशीनों और प्लाइवुड के लाइसेंस जारी किए और इस तरह रामपुर में लकड़ी का कारोबार तेजी से चल पड़। आज रामपुर उत्तर प्रदेश में लकड़ी मंडी के नाम से पॉपुलर है। नैनीताल रोड पर बिलासपुर और दिल्ली लखनऊ हाईवे के पास लकड़ी की मंडी लगती है, यहां लोग लकड़ी बेचते और खरीदते हैं। यहां दूसरे जिलों से भी लोग लकड़ी से भरी ट्रैक्टर, ट्रॉली और ट्रक लेकर आते हैं।

संबंधित खबरें

सालाना इतने का होता कारोबार

संबंधित खबरें
End Of Feed