गर्मी से बचाएगा Ac Helmet, वडोदरा ट्रैफिक पुलिस पहन दे रहे गर्मी को मात

वडोदरा ट्रैफिक पुलिस ने गर्मियों में चिलचिलाती धूम से राहत दिलाने के लिए अपने कर्मियों को एसी हेलमेटे प्रदान किए हैं। इन हेलमेटों में एसी लगे हैं, जो गर्मी में राहत दिलाते हैं। ये एयरकंडीशंड हेलमेट धूप में ज्यादा देर तक बाहर रहने पर गर्मी से बचाने का काम करते हैं-

POLICE

वडोदरा ट्रैफिक पुलिस ऐसी हेलमेट पहन दे रहे गर्मी को मात

Vadodara: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। लोग उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान हैं। गर्मियों में कड़ी धूप, पसीना और लू उन लोगों पर कहर बरसाती है, जिन्हें पूरे दिन बाहर समय बिताना होता है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का क्या हाल होता होगा, जो इस गर्मी में पूरे दिन बाहर रहकर ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं, जिससे की लोगों को परेशानी न हो। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर एक ऐसा हेसा हेलमेट तैयार किया गया है, जिसमें एसी है। जी हां, अब पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए एयरकडीशंड हेलमेट को तैयार किया है।

गर्मियों में राहत देगा ये हेलमेट

वडोदरा ट्रैफिक पुलिस ने गर्मियों में चिलचिलाती धूम से राहत दिलाने के लिए अपने कर्मियों को एसी हेलमेटे दिए हैं। इन हेलमेट में एसी लगे हैं। जो गर्मी में ठंडक प्रदान करने का काम करते हैं। इसे बैटरी से जलाया जाता है। इसे खासतौर पर धूम में ज्यादा देर तक बाहर रहने पर गर्मी से आराम दिलाते हैं और पहनने के बाद सिर के चारों ठंडी हवा का संचार करते हैं।

450 ट्रैफिक कर्मियों को दिए गए ऐसी हेलमेट

वडोदरा ट्रैफिक पुलिस विभाग ने गर्मी से बचाव के लिए अपने कर्मियों को पहले ही ये ऐसी हेलमेट प्रदान करना शुरू कर दिया है। कड़ी धूम में पूरे दिन बाहर तैनात करीब 450 ट्रैफिक कर्मियों को ये हेलमेट दिए गए हैं। गर्मी ने अब धीरे-घीरे अपना कहर बरसाना शुरु कर दिया है। ऐसे में पूरे दिन धूप और गर्मी में रहने से कई बीमारियां और हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में ये एसी हेलमेट किसी वरदान से कम नहीं है। इन एसी हेलमेट को गुजरात के वडोदरा में आईआईएम के छात्रों ने तैयार किया है, जो हाई टेपरेचर में राहत दिलाने का काम करता है।

ये भी पढ़ें-Special Trains: इन गर्मियों में घर जाने का है प्रोग्राम तो खुशखबरी! दिल्ली से पटना के लिए चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेनें

भीषण गर्मी में होगा बचाव

भारत मौसम विभाग ने अप्रैल से जून तक देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी की संभावना जताई है। ऐसे में ये ऐसी हेलमेट यातायात पुलिस को पहले से दिए जाने से इन्हें इस जानलेवा गर्मी से बचाव में काफी सहायक होगा। वडोदरा में इन ऐसी हेलमेट को पहने ट्रैफिक पुलिस यातायात नियत्रित करते देखा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited