वैशाली सीट, बिहार लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट

Vaishali Lok Sabha Seat: देश में छठे चरण का चुनाव 25 मई को होगा। इसी दिन बिहार की वैशाली लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। आइए जानते हैं कि वैशाली से कौन प्रमुख उम्मीदवार हैं और पिछले चुनाव में यहां क्या परिणाम था।

वैशाली लोकसभा सीट।

Vaishali Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। अब छठे चरण में आठ राज्यों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं। इसी चरण में बिहार की वैशाली लोकसभा सीट (Vaishali Lok Sabha Seat) भी शामिल है, जहां छठे चरण में मतदान होगा। वैशाली को लोकतंत्र की जननी कहा जाता है। माना जाता है कि दुनिया की पहली लोकतंत्र वैशाली में ही विकसित हुई थी। अब देखना है कि लोकतंत्र की जननी वैशाली में जनता किसे चुनती है। वैशाली तिरहुत डिविजन का हिस्सा है और यह 1972 में मुजफ्फरपुर से अलग होकर स्वतंत्र जिला बना था। यहां की आबादी करीब 35 लाख के आस-पास है। वहीं, वैशाली लोकसभा सीट पर करीब 13 लाख मतदाता हैं। वैशाली (Vaishali Lok Sabha Seat) में छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें मीनापुर, कांति, बरुराज, पारू, साहेबगंज और वैशाली विधानसभा सीटें शामिल हैं। एक वक्त पर वैशाली लोकसभा सीट पर राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का काफी वर्चस्व था। वहीं, यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय नारायण सिंह लगातार पांच बार सांसद बन चुके हैं। इस सीट से 1994 में बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी चुनाव जीत चुकी हैं। 2014 और 2019 में यहां से एनडीए गठबंधन की पार्टी लोजपा को कामयाबी मिली थी। आइए जानते हैं कि वैशाली लोकसभा सीट पर इस बार कौन प्रमुख उम्मीदवार हैं और कितने तारीख को चुनाव होगा। साथ ही पिछले चुनाव में यहां कैसा परिणाम रहा था।

वैशाली लोकसभा क्षेत्र मतदान तारीख (Vaishali Lok Sabha Election Polling Date)

वैशाली लोकसभा सीट पर छठे चरण में मतदान होगा और छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा। यानी कि वैशाली में 25 मई को मतदान होगा। इस दिन वैशाली समेत 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इस दिन सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी।

वैशाली लोकसभा क्षेत्र में कब होगी मतगणना (Vaishali Lok Sabha Election Result Date)

लोकसभा चुनाव कुल सात चरणों में होना है और सातवें चरण का मतदान संपन्न होने के बाद चार जून को मतगणना की जाएगी। इसी दिन वैशाली लोकसभा सीट पर भी मतगणना की जाएगी। उसी दिन पता चलेगा कि वैशाली से कौन चुनाव जीता।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Karwa Chauth 2024 Rangoli Design: करवाचौथ की सुबह घर के आंगन में बनाएं ये खास रंगोली, देखें सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन फोटो

Karwa Chauth 2024 Gift Ideas: करवा चौथ की शाम बीवी के लिए ले आएं ये खास गिफ्ट्स.. तीसरा वाली देख खुशी से उछल पड़ेंगी आपकी धर्मपत्नी जी

Karwa Chauth 2024 Wishes Whatsapp Video Status: करवा चौथ पर अपनी सहेलियों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, स्टेटस पर लगाएं ये विशेज और कोट्स

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes Images, Status, Quotes (हैप्पी करवा चौथ): अपनी सुंदर बीवी को सुनाएं ये शायरी, करवा चौथ पर रोमांटिक होगा मिजाज, देखें Karva Chauth स्पेशल शायरी और संदेश

Romantic Karva Chauth Wishes, Shayari in Hindi: शादी के 25 साल बाद बीवी को दें करवा चौथ की शुभकामनाएं, भेजें ये रोमांटिक शायरी, रिश्ते में घुलेगी प्यार की मिठास