Katra News: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, श्राइन बोर्ड ने घटाया शुल्क; अब 5100 में चार लोग हो पाएंगे आरती में शामिल

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए मां वैष्णो की आरती में शामिल होने के लिए सस्ता फैमली पैकज लॉन्च किया है।

श्रद्धालुओं के लिए फैमिली पैकेज लॉन्च, कम पैसों में कर सकेंगे दर्शन।

Katra News: जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में हर भक्त की कामना होती है कि वह अटका आरती में बैठे। इसी को ध्यान में रखते हुए श्री श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के लिए विशेष सौगात लेकर आया है। इसके लिए नवंबर से लेकर फरवरी तक श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अटका आरती में शामिल होने का शुल्क कम कर दिया है। अब दो बड़े और दो बच्चे (10 वर्ष तक) 5100 रुपये में मां वैष्णो देवी की आरती में शामिल हो पाएंगे। बता दें इससे पहले प्रति व्यक्ति 2000 रुपये शुल्क था। कम किए गए शुल्क का फायदा ऑनलाइन बुकिंग पर ही मिलेगा।

संबंधित खबरें

आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी हो सकेंगे अटका आरती में शामिल

संबंधित खबरें

ऑनलाइन बुकिंग पर 5100 रुपये में ठहरने और बिस्तर की सुविधा साथ में मिलेगी। श्राइन बोर्ड ने दीपावली के बाद यह निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार अटका स्थल को बोर्ड ने पहले से ज्यादा चौड़ा कर दिया है। अब यहां पर 400 से 500 श्रद्धालु एक साथ मां की आरती उतार सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed