Vande Bharat: गोरखपुर में वंदे भारत के डिपो निर्माण का प्रस्ताव तैयार, 17 नई ट्रेनें भर सकती हैं फर्राटा

Vande Bharat: सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें कि वंदे भारत का डिपो गोरखपुर स्थित रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ट्रेनिंग सेंटर के बगल में बनेगा। बता दें कि डिपो के लिए जमीन चिह्नित हो चुकी है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के पीछे डिपो बन सकता है, लेकिन देखना यह दिलचस्प होगा कि प्रस्ताव पर मुहर लगती है या नहीं।

वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat: सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें कि वंदे भारत का डिपो गोरखपुर स्थित रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ट्रेनिंग सेंटर के बगल में बनेगा। रेलवे प्रशासन ने डिपो निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया है और रेलवे बोर्ड की हरी झंडी के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस डिपो के बनने के बाद गोरखपुर से कई और वंदे भारत फर्राटा भरेंगी।

डिपो निर्माण का प्रस्ताव तैयार

हिंदी न्यूज वेबसाइट जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वोत्तर रेलवे ने बोर्ड के दिशा-निर्देश के तहत गोरखपुर समेत कई अन्य स्टेशनों से 7 वंदे भारत और दो अमृत भारत सहित 17 ट्रेनों को संचालित करने का प्रस्ताव तैयार किया है। बता दें कि पहले न्यू वाशिंग पिट में डिपो बनाने की योजना तैयार की गई थी, लेकिन रेलवे बोर्ड की अनुमति के बाद ही गोरखपुर में डिपो बनने का प्रस्ताव तैयार हुआ।

रेलवे ने जमीन चिह्नित की

बकौल रिपोर्ट, मानीराम रेलवे स्टेशन, नकहा जंगल स्टेशन इन जगहों पर रेलवे ने डिपो बनाने की योजना तैयार की, लेकिन कहीं पर जमीन की कमी तो कहीं पर संसाधनों और अन्य सुविधाओं की वजह से मामला फंस गया। अंतत: गोरखपुर जंक्शन और कैंट स्टेशन के बीच स्थित आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के पीछे जमीन को चिह्नित किया गया है ताकि डिपो बनाया जा सके।

End Of Feed