सावधान! काशी विश्वनाथ की फर्जी वेबसाइट बनाकर हो रही धोखाधड़ी, दर्शन-रुद्राभिषेक के नाम पर ठगे गए सैकड़ों श्रद्धालु

काशी विश्वनाथ मंदिर में फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। सावन से पहले भक्तों से मंदिर में दर्शन, आरती और रुद्राभिषेक के नाम पर मोटी रकम बसूली जा रही है। हालांकि इन नकली वेबसाइट और साइबर ठगों को पकड़ने की मांग की गई है-

काशी विश्वनाथ की फर्जी बेवसाइट बनाकर ठगी

Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। महादेव के सबसे बड़े दरबार काशी विश्वनाथ मंदिर में ऑनलाइन दर्शन पूजन और रुद्राभिषेक के नाम पर ठगी की जा रही है। आरोप है कि Gharmandir.in नाम की फर्जी वेबसाइट ने श्रद्धालुओं के साथ ठगी की है। जिसमें दावा किया गया है कि इस वेबसाइट के जरिए काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के दौरान ना सिर्फ दर्शन पूजन बल्कि आरती, रुद्राभिषेक के साथ पंचामृत अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं से मोटी रकम वसूली गई।

नकली वेबसाइट बनाकर फर्जीवाड़ा

इस बात की खबर मिलते ही मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया। मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने पुलिस उपयुक्त सुरक्षा एवं क अधिसूचना वाराणसी को लेटर लिखकर शिकायत दर्ज कराया। जानकारी के मुताबिक काशी विश्वनाथ के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग शुरू की गई है। जिसके तहत पूजन बल्कि आरती, रुद्राभिषेक के साथ पंचामृत भक्तों मोटी रकम बसूली गई है। वहीं अभी साइट पर अभी सावन को लेकर सभी तकर की बुंकिंग बद कर दी है।

End Of Feed