E-Buses At Varanasi Airport: वाराणसी एयरपोर्ट से चलेंगी 15 ई-बसें, होली से पहले शुरू होगा परिचालन

Varanasi News: वाराणसी आने वाले लोगों एवं शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। अब एयरपोर्ट से उन्हें गंतव्य स्थान तक जाने में कोई असुविधा नहीं होगी। एयरपोर्ट परिसर से ई-बसों का संचालन किया जाएगा। इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने परिवहन निगम को मंजूरी भी दे दी है। अगले हफ्ते से ई-बसों का संचालन शुरू हो सकता है।

वाराणसी एयरपोर्ट (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • एयरपोर्ट से यात्रियों को ई-बस के जरिए लाया जाएगा कैंट स्टेशन
  • हर आधे घंटे पर चलाई जाएगी एक ई-बस
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी को शुल्क देने के लिए तैयार है परिवहन निगम


Varanasi Airport Facilities: वाराणसी एयरपोर्ट से होली से पहले ई-बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसको लेकर परिवहन निगम अब एयरपोर्ट अथॉरिटी को तय शुल्क देने के लिए भी तैयार हो गया है। फिलहाल एयरपोर्ट से 15 ई-बसों का परिचालन किया जाएगा। परिवहन निगम लंबे समय से एयरपोर्ट से यात्रियों को कैंट स्टेशन तक पहुंचाने की कोशिश में जुटा हआ है।

पहले सुविधाओं का हवाला देकर ई-बसों को परिचालन की पहल हुई, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बसों को खड़ी करने के लिए तय शुल्क जमा करने के लिए कहा। वैसे, परिवहन निगम इस शुल्क को देने के लिए तैयार नहीं था। अब इस मुद्दे पर सहमति बन चुकी है। इसके लिए कम से कम किराए के रूप में 100 रुपए वसूलने की तैयारी है।

एयरपोर्ट से कैंट स्टेशन तक चलेगी ई-बसएयरपोर्ट से कैंट स्टेशन तक ई-बसों का परिचालन किया जाएगा। हर आधे घंटे पर ई-बसें परिचालित की जाएंगी। एयरपोर्ट पर आधे घंटे तक बस खड़ी करने के बदले परिवहन निगम द्वारा एयरपोर्ट प्रबंधन को 30 रुपए देने पड़ेंगे। 30 मिनट के बाद 120 मिनट तक ई-बस खड़ी करने पर 70 रुपए देने होंगे।

End Of Feed