Varanasi Train Cancelled: 1 मार्च से 28 मार्च तक रद्द रहेंगी 16 ट्रेनें, देख लें सूची
Varanasi News: रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है। इस बार होली पर उन्हें घर या सगे-संबंधियों के यहां जाने में परेशानी उठानी पड़ सकती है। दरअसल, रेलवे ने वाराणसी रूट की एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह ट्रेनें एक मार्च से ही रद्द रहेंगी। ऐसे में दूसरी ट्रेनों में भी यात्रियों की काफी भीड़ बढ़ने वाली है। वहीं, पहले से कई ट्रेनें रद्द हैं।
वाराणसी कैंट स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें हुईं हैं रद्द
- कैंट या वाराणसी सिटी स्टेशन से गुजरने वाली 13 ट्रेनें भी शामिल
- पहले से यार्ड रिमॉडलिंग के कारण रद्द हैं कई ट्रेनें
- ट्रेनें रद्द होने से होली पर बढ़ेगी परेशानी
रद्द हुईं ट्रेनों में 12 ट्रेनें एक मार्च और तीन मार्च से एक ट्रेन नहीं परिचालित की जाएगी। कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित का कहना है कि यह ट्रेनें पहले से ही रद्द थी। अब इन्हें 28 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है। वैसे, होली त्योहार को लेकर बढ़ी भीड़ को देखते हुए कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाना है।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्दएक मार्च से 28 मार्च तक ट्रेन नंबर 14213 बहराइच इंटर सिटी एक्सप्रेस नहीं चलेगी। 2 मार्च से 28 मार्च तक ट्रेन नंबर 14214 वाराणसी इंटर सिटी एक्सप्रेस रद्द है। एक मार्च से 28 मार्च तक ट्रेन नंबर 13343 वाराणसी-शक्तिनगर मेमू एक्सप्रेस, एक मार्च से 28 मार्च तक ट्रेन नंबर 13344 शक्तिनगर-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस नहीं चलनी है। एक मार्च से 28 मार्च तक ट्रेन नंबर 13345 वाराणसी-शक्तिनगर मेमू एक्सप्रेस रद्द है। एक मार्च से 28 मार्च तक ट्रेन नंबर 13346 सिंगरौली-वाराणसी इंटर सिटी मेमू एक्सप्रेस नहीं चलेगी। एक मार्च से 28 मार्च तक ट्रेन नंबर 04267 प्रतापगढ़ एक्सप्रेस विशेष नहीं चलेगी।
यह ट्रेनें भी नहीं चलेंगीएक मार्च से 28 मार्च तक ट्रेन नंबर 04268 वाराणसी एक्सप्रेस विशेष, ट्रेन नंबर 04264 वाराणसी एक्सप्रेस विशेष रद्द की गई है। एक मार्च से 28 मार्च तक ट्रेन नंबर 04263 सुल्तानपुर एक्सप्रेस विशेष नहीं परिचालित की जाएगी। एक मार्च से 28 मार्च तक ट्रेन नंबर 03360 मनकापुर एक्सप्रेस स्पेशल नहीं चलाई जाएगी। एक मार्च से 28 मार्च तक ट्रेन नंबर 05117 वाराणसी सिटी-वाराणसी बलिया मेमू रद्द है। इसी तरह एक मार्च से 28 मार्च तक ट्रेन नंबर 05118 बनारस एक्सप्रेस स्पेशल नहीं चलाई जाएगी।
https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव के गजब रंग! जब प्रचार के दौरान केजरीवाल खाने लगे 'वेज मोमो'
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
महाराष्ट्र के लातूर में बर्ड फ्लू, दर्जनों कौओं की मौत; प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited