Varanasi Holi Special Bus: होली को लेकर चलेंगी 160 अतिरिक्त बसें, इन रूटों पर होगा परिचालन

Varanasi News: होली पर ट्रेनों में सीटें फुल हैं। रेलवे द्वारा त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दूसरी ओर परिवहन निगम ने भी अतिरिक्त बसों को चलाने का निर्णय लिया है। वाराणसी मंडल से अलग-अलग जिलों के लिए बसें परिचालित की जाएंगी। सबसे अधिक गोरखपुर के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।

pandit deendayal updhyay hospital

वाराणसी में चल रही रोडवेज की बस। फाइल फोटो

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 12 रूटों पर चलाई जाएंगी अतिरिक्त बसें
  • 12 मार्च तक रद्द की गई सभी कर्मियों की छुट्टी
  • कर्मियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

varanasi Roadways Update: होली के मद्देनजर परिवहन निगम द्वारा अतिरिक्त बसें परिचालित की जाएंगी। निगम द्वारा 12 रूटों पर 160 अतिरिक्त बसें चलाई जानी है। इन बसों के परिचालन से लोग आसानी से अपने-अपने घर पहुंच सकेंगे। एआरएम ग्रामीण डिपो विजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि 12 मार्च तक सभी कर्मियों की छुट्टी रद्द है। 10 दिनों के लिए कर्मियों के लिए प्रोत्साहन राशि योजना लागू हुई है। नौ दिनों में हर दिन 300 किलोमीटर बस चलाने पर कर्मियों को 350 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

प्रतिदिन के हिसाब से कर्मियों को 3150 रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी। 10 दिनों में हर दिन 300 किलोमीटर बस चलाने पर 400 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस हिसाब से 10 दिनों में 4000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ऐसे ही संविदा चालक-परिचालकों को तय मानकों से अधिक किलोमीटर बस चलाने पर 55 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

इन रूटों पर चलेंगी इतनी अतिरिक्त बसेंवाराणसी से लखनऊ के लिए 31 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। फिलहाल 41 बसें चल रहीं हैं। वाराणसी से कानपुर के लिए 8 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। अभी 18 बसें चलती हैं। गोरखपुर के लिए 52 अतिरिक्त बसें चलेंगी। फिलहाल 39 बसें चल रहीं हैं। बैढन के लिए 10 और बसें चलाई जाएंगी। इसी तरह जौनपुर से दिल्ली के लिए 2 अतिरिक्त, जौनपुर से गोरखपुर के लिए 8, जौनपुर से कानपुर के लिए 10, गाजीपुर से दिल्ली के लिए 1, गाजीपुर से कानपुर के लिए 25, गाजीपुर से गोरखपुर के लिए 8, शक्तिनगर से लखनऊ के लिए 3 और शक्तिनगर से कानपुर के लिए 2 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।

शनिवार को अलग-अलग रूट से चलेंगी पांच ट्रेनेंवाराणसी सिट-सारनाथ स्टेशन के मध्य समपार संख्या 23ए पर सब-वे बनाया जाना है। इस कारण से शनिवार को ब्लॉक लिया गया है। इस कारण वाराणसी सिटी से आजमगढ़ जाने वाली ट्रेन नंबर 05427-28 रद्द है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अशोक कुमार का कहना है कि भटनी से वाराणसी सिटी आने वाली ट्रेन नंबर 05147 भी रद्द है। गोरखपुर-वाराणसी सिटी स्टेशन जाने वाली ट्रेन नंबर 15129-30 और प्रयागराज रामबाग-मउ जाने वाली ट्रेन नंबर 05138 भी रद्द है। इतना ही नहीं पांच ट्रेनें अलग-अलग रूट पर चलाई जाएंगी। छह ट्रेनें विलंब और दो ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट हुई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited