Varanasi Cantt Station: वाराणसी कैंट स्टेशन से बिछाई जाएगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक 2 और रेल लाइन, एक्सप्रेस ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार

Varanasi Rail News: वाराणसी रेल रूट के यात्रियों के लिए बेहद अच्छी खबर है। बहुत जल्द यात्रियों को अनावश्यक आउटर पर ट्रेन रुकने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। नई रेल लाइन बिछ जाने के बाद मालगाड़ियां इसी पर परिचालित की जाएंगी। इससे आउटर पर ट्रेनों को खड़ी नहीं रखना पड़ेगा।

वाराणसी कैंट स्टेशन, जहां से बिछाई जाएगी नई रेल लाइन

मुख्य बातें
  • नई रेल लाइनों से ही मालगाड़ियों का होगा परिचालन
  • कैंट से चौका घाट तक बिछाई जा रही रेल लाइन
  • कैंट स्टेशन से हर दिन गुजरती हैं 70 मालगाड़ियां

Varanasi News: कैंट रेलवे स्टेशन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक अब दो नई रेल बिछाई जानी है। अभी कैंट से चौका घाट तक रेल बिछाने का काम जारी है। इन नई रेल लाइन के बनने के बाद इस पर ही मालगाड़ियां परिचालित की जाएंगी। कैंट स्टेशन से हर दिन 70 मालगाड़ियां गुजरती हैं। इनमें से अधिकतर शिवपुर की ओर से आती हैं। यह कैंट रेलवे स्टेशन से होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए जाती हैं। इन मालगाड़ियों को प्लेटफॉर्म नंबर 5, 6, 8 और 9 से रवाना किया जाता है।

संबंधित खबरें

कई बार मालगाड़ियों के कारण एक्सप्रेस ट्रेनों को यार्ड में ही रोकना पड़ जाता है, जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसको देखते हुए रेलवे ने कैंट रेलवे स्टेशन से पंडित दीनदयाल जंक्शन तक दो नई लाइन बिछाने का निर्णय लिया है। अब चार लाइन हो जाएंगी। यह काम काशी रेलवे स्टेशन पर पुल बनाए जाने के बाद होना है।

संबंधित खबरें

31 मार्च तक बिछ जाएगी पहले चरण की लाइनपहले चरण में कैंट स्टेशन से चौका घाट तक नई रेल लाइन बिछाई जा रही है। इसका काम 31 मार्च तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है। कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित का कहना है कि अभी मालगाड़ियों के परिचालन में सुधार करने के लिए कैंट स्टेशन से एक गुड्स बाइपास लाइन बिछाने का काम हो रहा है। बहुत जल्द कैंट स्टेशन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक दो नई लाइन बिछवा ली जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed