Varanasi Cricket Stadium: वाराणसी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 30 हजार लोग देख सकेंगे क्रिकेट मैच, जानें क्या-क्या होगा खास
Varanasi Cricket Stadium Update: वाराणसी में इस साल क्रिकेट स्टेडियम बनना शुरू हो जाएगा। स्टेडियम निर्माण के लिए बीसीसीआई को लीज पर जमीन दी जाएगी। स्टेडियम को अत्याधुनिक तरीके से बनाया जाना है। इसमें दर्शकों की बैठने की क्षमता भी काफी अच्छी रहेगी। इसके निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे। फिलहाल बीसीसीआई को जमीन देने को लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। दो महीने में यह प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद है।
वाराणसी में ऐसा बनेगा क्रिकेट स्टेडियम। प्रतीकात्मक फोटो
- प्रदेश का तीसरा और पूर्वांचल का होगा पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
- खास तरीके से बनाया जाएगा पवेलियन एवं ड्रेसिंग रूम
- 400 करोड़ रुपए से होगा स्टेडियम का निर्माण
यह स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं एवं संसाधनों से लैस रहेगा। पवेलियन और ड्रेसिंग रूम को खास तरीके से बनाया जाना है। पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था रहेगी। इस स्टेडियम के निर्माण पर 400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अधिकारी के मुताबिक स्टेडियम में जितने मैच खेल जाएंगे, उस हिसाब बीसीसीआई को किराया देना पड़ेगा। हर मैच का 10 लाख रुपए फीस एवं 10 लाख रुपए प्रोत्साहिन समिति में जमा करना होगा।
स्टेडियम के लिए बेहतरीन एयर कनेक्टिविटीयूपीसीए का कहना है कि यहां पर अंतरराष्ट्रीय बाबतपुर एयरपोर्ट है। इस कारण बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं। स्टेडियम के लिए बेहतरीन एयर कनेक्टिविटी है। ट्रेन एवं सड़कों की भी कनेक्टिविटी शानदार हो चुकी है। पुरातन नगरी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के होटल भी हैं। ऐसे में यह स्टेडियम हर लिहाज से सही जगह पर बनाया जा रहा है। पूर्वांचल में और कोई ऐसा जिला नहीं है, जहां अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जा सकता है।
प्रदेश में हैं दो अंतरराष्ट्रीय स्टेडियमउत्तर प्रदेश में अभी दो अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैं। ग्रीन पार्क कानपुर और लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम। लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय, टी-20 और टेस्ट मैच खेले जाते हैं। ग्रीन पार्क में 32 हजार दर्शक बैठ सकते हैं। इकाना स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की है। वहीं, कुछ महीनों बाद वाराणसी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भी मैच होंगे। यहां भी टी-20 और टेस्ट मैच खेल जाएंगे। बता दें गंजारी में 32 एकड़ जमीन पर स्टेडियम बनाया जाना है। 14 एकड़ जमीन ग्रामसभा की है। 12 एकड़ जमीन खरीदी गई है। यानी खेल विभाग के पास 26 एकड़ जमीन उपलब्ध है। छह एकड़ जमीन और अधिग्रहित करनी है, जिसमें से साढ़े तीन एकड़ जमीन मिलने का रास्ता साफ है। इस पर 14 किसानों ने सहमति जताई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited