Varanasi Cricket Stadium: वाराणसी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 30 हजार लोग देख सकेंगे क्रिकेट मैच, जानें क्या-क्या होगा खास

Varanasi Cricket Stadium Update: वाराणसी में इस साल क्रिकेट स्टेडियम बनना शुरू हो जाएगा। स्टेडियम निर्माण के लिए बीसीसीआई को लीज पर जमीन दी जाएगी। स्टेडियम को अत्याधुनिक तरीके से बनाया जाना है। इसमें दर्शकों की बैठने की क्षमता भी काफी अच्छी रहेगी। इसके निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे। फिलहाल बीसीसीआई को जमीन देने को लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। दो महीने में यह प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद है।

वाराणसी में ऐसा बनेगा क्रिकेट स्टेडियम। प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  • प्रदेश का तीसरा और पूर्वांचल का होगा पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
  • खास तरीके से बनाया जाएगा पवेलियन एवं ड्रेसिंग रूम
  • 400 करोड़ रुपए से होगा स्टेडियम का निर्माण

Varanasi Cricket Stadium Construction: वाराणसी स्थित गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण मार्च बाद शुरू हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा स्टेडियम बनवाया जाना है। इसके लिए बीसीसीआई को लीज पर जमीन मिलेगी। स्टेडियम के लिए लीज पर जमीन देने की प्रक्रिया मार्च तक पूरी हो जाएगा, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल खेल विभाग के अधिकारी इसकी औपचारिकता पूरी करने में लगे हुए हैं। क्रिकेट स्टेडियम में 30 हजार दर्शक बैठ सकेंगे। वाराणसी के गंजारी में उत्तर प्रदेश का तीसरा एवं पूर्वांचल का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाना है।

संबंधित खबरें

यह स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं एवं संसाधनों से लैस रहेगा। पवेलियन और ड्रेसिंग रूम को खास तरीके से बनाया जाना है। पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था रहेगी। इस स्टेडियम के निर्माण पर 400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अधिकारी के मुताबिक स्टेडियम में जितने मैच खेल जाएंगे, उस हिसाब बीसीसीआई को किराया देना पड़ेगा। हर मैच का 10 लाख रुपए फीस एवं 10 लाख रुपए प्रोत्साहिन समिति में जमा करना होगा।

संबंधित खबरें

स्टेडियम के लिए बेहतरीन एयर कनेक्टिविटीयूपीसीए का कहना है कि यहां पर अंतरराष्ट्रीय बाबतपुर एयरपोर्ट है। इस कारण बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं। स्टेडियम के लिए बेहतरीन एयर कनेक्टिविटी है। ट्रेन एवं सड़कों की भी कनेक्टिविटी शानदार हो चुकी है। पुरातन नगरी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के होटल भी हैं। ऐसे में यह स्टेडियम हर लिहाज से सही जगह पर बनाया जा रहा है। पूर्वांचल में और कोई ऐसा जिला नहीं है, जहां अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed