Varanasi News: वाराणसी में 17 करोड़ की लागत से गंगातट पर बनेगा जैन तीर्थंकर को समर्पित भव्य घाट

Varanasi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब चंद्रप्रभु जी की जन्मस्थली चंद्रावती गांव में पक्के गंगा घाट का निर्माण कराया जा रहा है। वाराणसी में इस प्रकार एक नये घाट का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। इसकी लागत 17 करोड़ रुपए से अधिक है।

वाराणसी में गंगातट पर बनेगा जैन तीर्थंकर को समर्पित भव्य घाट (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  1. जैन धर्म के 8वें तीर्थंकर चंद्रप्रभु जी को समर्पित होगा बनारस का नया घाट
  2. भगवान चंद्रप्रभु जी की जन्मस्थली चंद्रावती के कायाकल्प में जुटी योगी सरकार
  3. चंद्रावती में पक्के गंगा घाट के साथ ही पूरे क्षेत्र को धार्मिक दृष्टिकोंण से डेवलप करने पर जोर

Varanasi Ghat News: अध्यात्म, धर्म और संस्कृति की नगरी काशी में जहां एक तरफ भगवान शिव का वास है तो वहीं तथागत गौतम बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली भी यहीं सारनाथ में है। काशी में तुलसीदास की कर्मभूमि से लेकर बाबा कीनाराम की अघोर तपोस्थली भी है। संत कबीर और संत शिरोमणि रैदास ने भी काशी की धरती से दुनिया को समरसता का संदेश दिया है। यही नहीं काशी जैन धर्म का भी प्रमुख तीर्थस्थल है। भगवान पार्श्वनाथ के साथ ही आठवें तीर्थंकर भगवान चंद्रप्रभु की जन्मस्थली भी वाराणसी में ही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ऐसे में योगी सरकार अब जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर भगवान चंद्रप्रभुजी के चार कल्याणकों (च्यवन, जन्म, दीक्षा और केवलज्ञान) के स्थान का कायाकल्प करने में जुट गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed