Additional Buses on Varanasi Holi: होली पर मंगलवार से चलेंगी 12 रूटों पर अतिरिक्त बसें, इस शर्त पर ही खुलेगी बस

Varanasi News: होली पर ट्रेनों के साथ-साथ बसों में भी भारी भीड़ है। वाराणसी से अलग-अलग जिलों में जाने के लिए लोग रोडवेज बसों का भी सहारा लेते हैं। रोडवेज बसों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाई जा रहीं हैं। इन बसों के सुचारू संचालन के लिए परिवहन निगम ने कर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी है। हालांकि कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

वाराणसी में चल रही रोडवेस की बस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • 12 रूटों पर संचालित की जाएंगी 160 बसें
  • मंगलवार और बुधवार को 20-25 यात्री होने पर ही खुलेगी बस
  • परिवहन निगम ने 12 मार्च तक रद्द की कर्मियों की छुट्टी


varanasi roadways Service: होली पर लोगों को आसान सफर मुहैया कराने के लिए परिवहन निगम द्वारा अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। 12 रूटों पर 160 अतिरिक्त बसों का संचालन हो रहा है। निगम ने तय किया है कि मंगलवार और बुधवार को रोडवेज की बसें 20-25 यात्री होने पर भी रवाना होंगी। बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ने से रोडवेज की आय में भी इजाफा हुआ है। सामान्य दिनों में रोडवेज को 60-70 लाख रुपए का राजस्व होता था, जबकि रविवार को निगम को 90 लाख रुपए का राजस्व हुआ है।

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव शर्मा के मुताबिक मंगलवार को रोडवेज को एक करोड़ रुपए राजस्व होने का अनुमान है। एआरएम ग्रामीण डिपो विजय श्रीवास्तव का कहना है कि होली के मद्देनजर 10 दिनों के लि विशेष प्रोत्साहन राशि तय की गई है। हर दिन 300 किलोमीटर बस चलाने पर प्रतिदिन के हिसाब से 400 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ऐसे ही चालकों और परिचालकों को तय मानक से अधिक किलोमीटर बस संचालित करने पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से 55 पैसे प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

इन जिलों की बसों में सबसे अधिक भीड़अभी आधा दर्जन जिलों की बसों में सबसे अधिक भीड़ है। परिवहन निगम के मुताबिक वाराणसी से बलिया, गोरखपुर, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़ जाने वाली बसों में सबसे अधिक भीड़ है। मंगलवार को इन जिलों की बसों में यात्रियों की भीड़ और बढ़ गई। रविवार से मंगलवार तक सबसे अधिक यात्रियों ने रोडवेज बसों से सफर किया है। होली बाद 10 मार्च से वापसी करने वालों की भीड़ रहेगी।

End Of Feed