Varanasi Basketball Academy: वाराणसी में खुलेगा अमेरिकी खिलाड़ी की बास्केटबॉल अकादमी

Varanasi News: वाराणसी में खेल सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। यहां बास्केटबॉल एकेडमी खोला जाएगा। इसका संचालन अमेरिकी खिलाड़ी करेंगे। इसको लेकर तीन दिनों में अनुबंध भी हो जाएगा। खेल अकादमी का निर्माण सिगरा स्टेडियम में किया जाना है। फिलहाल यहां सिर्फ खिलाड़ियों के अभ्यास करने की सुविधा है

बॉस्केटबॉल अकादमी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • 10 फरवरी से लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट ड्रवाइट हार्वर्ड और खेल निदेशालय के बीच होगा अनुबंध
  • पहले से कई खेलों की एकेडमी खोलने की है योजना
  • दिसंबर तक 400 करोड़ रुपए से खेल सुविधाओं को किया जाएगा विकसित


Varanasi Basketball International Academy: अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी द्वारा सिगरा स्टेडियम में ड्वाइट हार्वर्ड की बास्केटबॉल एकेडमी खोला जाएगा। 10 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में ड्वाइट हार्वर्ड और खेल निदेशालय के बीच अनुबंध होना है। खेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सिगरा स्टेडियम अमेरिका के एनबीए स्टार ड्वाइट हार्वर्ड के बास्केटबॉल एकेडमी के लिए पहली पसंद है। इस जगह पहले से कई खेलों की एकेडमी खोलने की योजना है। स्टेडियम में दिसंबर तक 400 करोड़ रुपए से तीन चरणों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं विकसित की जा रहीं हैं।

संबंधित खबरें

मुक्केबाजी, जूडो, किक बॉक्सिंग, कराते समेत कई खेलों की एकेडमी बनाया जाएगा। इस बारे में स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन का कहना है कि एकेडमी के लिए उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है। स्टेडियम में कई खेलों के अभ्यास और प्रशिक्षण के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण के एसटीसी स्कीम के तहत सुविधा विकसित किया जाएगा।

संबंधित खबरें

यहां के खिलाड़ी पद्मश्री तक हासिल कर चुकेकाशी से ही पद्मश्री बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति सिंह, अर्जुन अवॉर्ड विशेष भृगुवंशी समेत 50 खिलाड़ी निकले हैं। पूर्वांचल के सैकड़ों खिलाड़ी यूपी कॉलेज के खेल मैदान में मौजूद सीमेंट के कोर्ट पर तैयारी और अभ्यास किया करते हैं। खेलो इंडिया केंद्र और भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केंद्र में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाता है। लालपुर में सिंथेटिक कोर्ट है। वहां प्रशिक्षक के बिना अभ्यास की मंजूरी ही नहीं है। इस बारे में विभाग का कहना है कि 10 फरवरी को बास्केटबॉल अकादमी के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किया जाएगा। इसके बाद पूरी कार्ययोजना साफ होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed