Varanasi Elevated Road: वाराणसी को मिली एक और एलिवेटेड रोड की सौगात, जानें कहां से कहां तक होगा निर्माण

Varanasi New Elevated Road Construction: नए साल में वाराणसी को जाम मुक्त बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई गईं हैं। इन योजनाओं की डीपीआर भी बन रही है। कुछ की डीपीआर बन चुकी है। इसी दिशा में अब शहर में इमिलिया घाट से सरायमोहाना तक एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया गया है। एलिवेटेड रोड बनने से लोगों को इस रूट पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही ईंधन पर उनका खर्च कम हो जाएगा।

varanasi elevated road

वाराणसी में ऐसा बनेगा एलिवेटेड रोड (सांकेतिक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 1617.32 करोड़ रुपए से बनाया जाएगा एलिवेटेड
  • सेतु निगम ने मंडलायुक्त को भेजी डीपीआर
  • 16.75 किलोमीटर लंबा बनेगा एलिवेटेड रोड

Varanasi News: वाराणसी में हाल के वर्षों में वाहनों की संख्या काफी बढ़ी है। इससे शहर के लगभग सभी मार्ग पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसको देखते हुए राजकीय सेतु निगम ने वरुणा नदी पर एलिवेटेड रोड बनाने के लिए प्रस्ताव बनाया है। सेतु निगम ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर मंडल आयुक्त को भेज दिया है। डीपीआर में बताया गया है कि एलिवेटेड रोड बनाने में 1617.32 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

यह एलिवेटेड रोड 16.76 किलोमीटर लंबा होगा।

बता दें मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने जाम की समस्या पर विचार-विमर्श के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें एडीसीपी (ट्रैफिक) दिनेश कुमार पूरी ने वरुणा नदी पर एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव दिया। इस पर मंडल आयुक्त ने सहमति जताई। मंडल आयुक्त ने यह भी बताया कि प्रयागराज-वाराणसी हाईवे के बीच मोहनसराय से बौलिया तक छह लेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।

कैंट तक बनाई जा रही फोरलेन सड़कमंडल आयुक्त के मुताबिक छह लेन सड़क के अलावा कैंट तक फोरलेन सड़क बनाई जा रही है। इसके मद्देनजर इमिलिया घाट से बसंत कन्या महाविद्यालय होकर सराय मोहाना तक दो लेन की एलिवेटेड रोड बनाया जा सकता है। बताया कि सड़कें सकरी हैं। जिले में 10.30 लाख से अधिक वाहन और इनके अलावा पर्यटकों की संख्या एक लाख से अधिक हो जाती है। इस वजह से सड़क पर जाम लगना आम बात हो गई है। अब ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना बड़ी चुनौती है। ऐसे में नई सड़कें एवं एलिवेटेड रोड को बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही पुरानी सड़कों का चौड़ीकरण करवाया जा रहा है।

एलिवेटेड रोड बनने से इन मार्गों पर नहीं लगेगा जामदो लेन का नया एलिवेटेड रोड बनने से आधा दर्जन से अधिक मार्गों पर जाम नहीं लगेगा। अधिकारी के मुताबिक कैंट, अंधरापुल, चौका घाट, पांडेयपुर, पंचकोसी मार्ग पर जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। एलिवेटेड रोड होकर वाहन सवार आधा घंटे में इमिलिया घाट से सरायमोहाना पहुंच पाएंगे। फिलहाल इतनी दूरी तय करने में वाहन सवारों को दो घंटे लगता है। नए एलिवेटेड रोड से एक लेन आदिकेशव घाट तक जाएगी। जो नमो घाट के पास है। इस जगह से नाव से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। कई जगहों पर सड़क को जोड़ने के लिए रैंप भी बनाए जाने हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited