Varanasi Four Lane Road: वाराणसी में एक और सड़क बनेगी फोरलेन, इस रूट पर नहीं झेलना पड़ेगा जाम

Varanasi Four Lane Road Construction: वाराणसी में जाम की समस्या बड़ा रूप ले चुकी है। ऐसे में सड़कों पर वाहनों का दबाव कम करना अधिकारियों के लिए चुनौती बन गई है। अधिकारी नई सड़कों के निर्माण के साथ ही पुरानी सड़कों के चौड़ीकरण पर जोर दे रहे हैं। इसी दिशा में अब रथयात्रा से कमच्छा तक की सड़क फोरलेन बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त कई सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है।

वाराणसी में बनेगी ऐसी फोरलेन सड़क। सांकेतिक फोटो

मुख्य बातें
  • शहर की 9 प्रमुख सड़कों का करना है विस्तार
  • रथयात्रा से कमच्छा तक की सड़क बनेगी फोरलेन
  • 10-10 मीटर चौड़ी की जाएंगी सड़कें

Varanasi News: लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए शहर की 9 प्रमुख सड़कों का विस्तार किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) शहर के रथयात्रा से कमच्छा तक की सड़क को फोरलेन बनाएगा। सड़कें 10-10 मीटर चौड़ी करने की योजना है। विभाग ने 1256.46 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया है। रथयात्रा से कमच्छा तक 1.380 किलोमीटर सड़क फोरलेन बनेगी। इस सड़क के चौड़ीकरण से लंका से बीएचयू जाने का रास्ता और आसान हो जाएगा। रथयात्रा से भेलूपुर चौराहा और गुरुबाग में भी जाम लगना बंद हो जाएगा।

संबंधित खबरें

इसके अतिरिक्त मरी माई तिराहा तेलियाबाग, मलदहिया चौराहा, लहुराबीर चौराहे पर जाम की समस्या से निपटने के लिए 900 मीटर लंबाई में संपूर्णानंद, मलदहिया एवं लोहा मंडी मार्ग को चौड़ा किया जाना है। ऐसे ही भेलूपुर चौराहा, साजन तिराहा, तेलियाबाग, चेतमणि चौराहा पर ट्रैफिक आसान बनाने के लिए भेलूपुर जल निगम कश्मीरीगंज, न्यू पीएमओ ऑफिस होकर गुरुााम चौराहा तक 400 मीटर सड़क चौड़ी की जाएगी।

संबंधित खबरें

पंचकोशी मार्ग से जीटी रोड तक बनेगी सड़कपंचकोशी मार्ग से जीटी रोड मार्ग तक 900 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। इस मार्ग पर अंडरपास भी बनाया जाएगा। गिलट बाजार से सेंट्रल जेल रोड को 500 मीटर लंबी सड़क की 10 मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। रथयात्रा से महमूरगंज मार्ग तक 600 मीटर सड़क और मंडुआडीह से मुड़ैला मार्ग की 300 मीटर लंबी सड़क चौड़ी की जानी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed