Azamgarh Railway Station : फिल्मी स्टाइल में मुंबई से आए सिरफिरे आशिक ने की गला रेतकर युवती की हत्या

Varanasi : वाराणसी के पास आजमगढ़ में एक सिरफिरे आशिक ने बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। बिलरियागंज इलाके के एक गांव की युवती मुंबई से गोदान एक्सप्रेस से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अपने परिजनों के साथ उतरी थी। उसी ट्रेन से जहानागंज इलाके के गांव गडसर शाहपुर का रहने वाला धनंजय युवती का पीछा करते हुए उतरा। आरोपी धनंजय ने युवती के पास जाकर अचानक चाकू से उसका गला रेत दिया। इसके बाद पुलिस को आता देख आरोपी ने खुद को भी उसी चाकू से जख्मी कर लिया।

यूपी में सिरफिरे आशिक ने फिल्मी अंदाज में प्रेमिका की हत्या कर दी। (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • युवती भाई की शादी में शामिल होने मुंबई से गांव आई थी
  • आपस में रिश्तेदार होने के कारण दोनों के बीच प्यार पनप गया था
  • दोनों 6 महीने पहले घर से भागकर गए थे मुंबई

Varanasi : वाराणसी के पास आजमगढ़ इलाके में एक युवती की सरेआम गला रेत कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर सिरफिरे आशिक ने फिल्मी अंदाज में ट्रेन से उतरते ही मृतका के परिजनों के सामने ही अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना आजमगढ़ रेलवे स्टेशन की है। जहां पर वारदात कुछ इस तरह हुई कि मौके पर मौजूद लोग देखते ही रह गए। पुलिस के मुताबिक प्रेमिका की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को भी बुरी तरह से जख्मी कर लिया।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शोर होने पर पुलिस मौके पर आई व घायल युवती को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले गई। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस ने गंभीर घायल आरोपी युवक को भी मंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। आरोपी ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया है कि युवती व उसने शादी तो कर ली थी। मगर परिवार के विरोध के चलते दोनों को ये खौफनाक कदम उठना पड़ा। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर, पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं युवती की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है व घर में मातम पसरा है।

फिल्मी अंदाज में कर डाला प्रेमिका का कत्लपुलिस के मुताबिक बिलरियागंज इलाके के एक गांव की युवती मुबंई से गोदान एक्सप्रेस से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अपने परिजनों के साथ उतरी थी। उसी ट्रेन से जहानागंज इलाके के गांव गडसर शाहपुर का रहने वाला धनंजय युवती का पीछा करते हुए उतरा। सिरफिरे के आने की खबर से अनजान युवती अपने परिजनों के साथ रेलवे स्टेशन के बाहर जाने लगी। इस बीच आरोपी धनंजय ने युवती के पास जाकर अचानक चाकू से उसका गला रेत दिया। इसके बाद पुलिस को आता देख आरोपी ने खुद को भी उसी चाकू से जख्मी कर लिया। पुलिस के मुताबिक मृतका धनंजय की भाभी की भांजी थी। धनंजय से घर आने-जाने के दौरान दोनों के बीच प्रेम पनप गया। परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो दोनों करीब 6 माह पूर्व भागकर मुंबई चले गए। इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो मुंबई में भी दोनों को अलग- अलग कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक 8 दिसंबर को युवती के भाई की शादी थी, इसलिए वह अपने चाचा के साथ मुंबई से गांव आई थी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

End Of Feed