Kashi Vishwanath: बाबा विश्वनाथ के सुलभ दर्शन की फीस में कटौती, अब इतने रुपये में मिलेगा प्रसाद

बाबा विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद ने पुरानी प्रसाद व्यवस्था को बदलते हुए नई प्रसादम व्यवस्था को लागू किया है। साथ ही सुलभ दर्शन का शुल्क 300 से घटाकर अब 250 रुपये कर दिया गया है।

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में नई व्यवस्था लागू की गई है। मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को राहत दी गई है। मंदिर प्रशासन ने सुलभ दर्शन का शुल्क 300 से घटाकर अब 250 रुपये कर दिया गया है। साथ ही मंदिर प्रशासन ने महाप्रसाद की नई रेट लिस्ट जारी की गई है। अब 120 में 200 ग्राम का महाप्रसाद मिलेगा। अब बाबा को चढ़ाए गए बेल पत्र के चूर्ण से महाप्रसाद बनाया जा रहा है। अमूल के सहयोग से मंदिर प्रशासन खुद बाबा का महाप्रसाद तैयार करवा रहा है।

कुल मिलाकर नई व्यवस्था में टिकट का दाम 50 रुपये कम करते हुए 250 रुपये किया है, लेकिन इसमें प्रसाद की कटौती कर दी गई है। मंदिर प्रशासन ने कहा कि जो प्रसाद का दाम जोड़ा गया था, उसे फिलहाल हटा लिया गया है। अब श्रद्धालु अलग से प्रसाद खरीदेंगे और वह अमूल काउंटर से ही खरीदा जा सकेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed