होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भदोही में दर्दनाक हादसा, तीन मासूमों पर गिरा निर्माणाधीन मकान का छज्जा, एक बच्चे की मौत

Bhadohi House Balcony Collapsed: भदोही में सुरियावा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। छज्जे के नीचे कई बांस-बल्लियां लगी हुई थीं, जहां तीन बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान बल्ली खिंचने से पूरा छज्जा भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

deaddeaddead

छज्जा ढहने से एक बच्चे की मौत (सांकेतिक फोटो)

Bhadohi House Balcony Collapsed: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सुरियावा थाना इलाके में एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा तीन बच्चों पर ढह गए। जिससे सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बांस-बल्ली पकड़कर खेल रहे थे बच्चे

पुलिस के मुताबिक, भदोही के सुरियावा थाना के पाली बाजार में रविवार देर शाम यह हादसा हुआ। सुरियावा थाना के प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने सोमवार को बताया की राजेश गुप्ता नामक व्यक्ति अपने नवनिर्मित मकान में का छज्जा बनवा रहे थे और इसके नीचे कई बांस और बल्ली लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि राजेश का सात साल का बेटा शांतनु उर्फ छोटू, पड़ोस में रहने वाले अंश(6) और सात साल की सौम्या रविवार देर शाम को बांस और बल्ली पकड़ कर दौड़ लगाते हुए खेल रहे थे। बच्चों के खींचें जाने से अचानक बल्ली गिर गई जिससे पूरा छज्जा भरभरा कर तीनों बच्चों पर गिर गया।

End Of Feed