Best Shopping center in Varanasi: देशभर में मशहूर हैं वाराणसी की बनारसी साड़ियां, यहां मिलेगी आपको बेस्ट, और भी बहुत कुछ है खास

Best Centre for Banarasi Saree: वाराणसी की बात आए और साड़ियों की बात न हो, यह मुमकिन ही नहीं। यहां जाना वाला हर शख्स साड़ी की खरीदारी जरूरत करता है। देश भर में बनारसी साड़ी को लेकर क्रेज है। दूसरे प्रदेशों एवं शहरों में भी हर दिन बनारसी साड़ियों की खूब बिक्री होती है। ऐसे में वाराणसी आने पर आप इन जगहों से बनारसी साड़ियों की खरीदारी कर सकते हैं।

वाराणसी की बनारसी साड़ियां दुनियाभर में है फेमस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • गोदौलिया का बाजार साड़ी की खरीदारी के लिए है बेहतरीन
  • वाराणसी रेलवे स्टेशन से है सिर्फ 10 मिनट का सफर
  • मार्केट में साड़ी के अलावा देखने को मिलेंगे जरी और सिल्क के खूबसूरत नमूने

Varanasi News: गंगा घाट, सभ्यता-संस्कृति और धार्मिक जुड़ाव के अलावा देश भर में बनारसी साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां आपको सुंदर, सही दाम पर बेहतरीन साड़ियां मिलेंगी। बनारसी साड़ियों के लिए गोदौलिया का बाजार सबसे प्रसिद्ध है। महेशपुर स्थित यह बाजार कपड़े के सबसे बड़े बाजार के रूप में जाना जाता है। वाराणसी स्टेशन से इसकी दूरी सिर्फ 10 मिनट की है। इस बाजार की किसी भी दुकान में अच्छी-अच्छी बनारसी साड़ी मिल जाती है।

इस बाजार में साड़ियों के अलावा जरी और सिल्क के बेहतरी नमूने आपको देखने के लिए मिलेंगे। वहीं, विश्वनाथ लेन मार्केट में पूजा-पाठ और आध्यात्मिक चीजों से जुड़ी खरीदारी कर सकते हैं। यहां उचितदाम पर साटन और सिल्क की साड़ियां भी मिलती हैं। शॉल का भी बेहतर कलेक्शन होता है।

लहंगा और सूट के लिए भी गोदौलिया बाजार बेस्ट

End Of Feed