Place to Visit In Varanasi: वाराणसी में नाव प्रतियोगिता से लेकर हॉट एयर बैलून से शहर को देखने का आनंद लेंगे लोग
Varanasi Hot Air Balloon Show: वाराणसी एवं आसपास के लोगों के लिए मंगलवार रोमांच भरा रहा। इस दिन हॉट एयर बैलून पर सवार होकर लोगों ने वाराणसी की खूबसूरती देखी। रंग-बिरंगे बैलून में सवार होकर सैलानियों ने भी शहर को निहारा। इसको लेकर पिछले 10 दिनों से तैयारी चल रही थी। मंगलवार को ढाई दर्जन पर्यटकों ने हॉट एयर बैलून की सवारी की।
वाराणसी में उड़ रहा हॉट एयर बैलून
- सुबह 6 बजे ट्रायल के तौर पर 10 बैलून ने भरी उड़ान
- पर्यटकों ने बैलून में सवार होकर वाराणसी को देखा
- चंदौली से निजी वाहन के जरिए वाराणसी वापस लाए गए पर्यटक
शाम में बैलून शो की आधिकारिक शुरुआत होगी। सुबह में ट्रायल किया गया था। इस शो के बाद वाराणसी में पहली बार बोट प्रतियोगिता होगी। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के प्रतिनिधि पहली बार वाराणसी आए हैं। एससीओ देशों के 100 से अधिक राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल है। इन सदस्यों को देखते हुए 20 जनवरी तक हॉट एयर बैलून शो और बोट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है।
चंदौली में बैलून ने किया लैंडसुबहज 6 बजे से वाराणसी स्थित सेंट्रल हिंदू स्कूलसे 10 हॉट एयर बैलून उड़ान भरे और फिर चंदौली में लैंड किया। यहां गांव में बैलून के उतरते ही बच्चे बेहद खुश हो गए। फिर चंदौली से पर्यटकों को निजी वाहन से वाराणसी के सेंट्रल हिंदू स्कूल कैंपस वापस भेज दिया गया। बैलून शो में हॉट एयर बैलून उड़ाने की जिम्मेदारी 10 विदेशी और 2 देसी पायलट को दी गई है। यूके से 5 और बाकी यूएसए, कनाडा, स्पेन-पोलिश, जापान भारत का एक-एक पायलट है।
लोगों की दिलचस्पी बढ़ी तो सीमित किया दायराहॉट एयर बैलून से सैर करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हो गया था। इसका शुल्क 500 रुपए ही तय किया गया था। फिर प्रबंधकों ने इसकी सैर सिर्फ एससीओ प्रतिनिधिमंडल के लिए सीमित कर दिया। आम लोग अब इसे सिर्फ उड़ान भरते देख सकेंगे। इससे पहले भी हॉट एयर बैलून शो वाराणसी में हो चुका है। यह तीसरी बार आयोजन हो रहा है। कोरोना काल से पहले दो बार आयोजन किया गया था। इस बार 4 दिन यह शो चलेगा। हॉट एयर बैलून में सवार होकर लोग 7 किलोमीटर तक का सफर करेंगे। पर्यटन अधिकारी का कहना है कि इस बार भी आयोजन सफल होगा। सभी विदेशी पायलटों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। ट्रायल में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
बिहार में शीतलहर जारी, इस दिन से ठंड और दिखाएगी तेवर; IMD ने बताया कबसे बदलेगा हवाओं का रुख
UP Weather Today: यूपी में ठंड का कहर, शीतलहर ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, सहारनपुर से कुशीनगर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
Patna Encounter: पटना में पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़, बैंक लुटेरा अजय राय एनकाउंटर में ढेर, एक STF इंस्पेक्टर घायल
Noida Crime: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशी लोगों के साथ ठगी की वारदात को देते थे अंजाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited