Best Places to visit in Varanasi: वाराणसी के इन पार्कों में जुटेंगे हजारों लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए
New Year Celebration in Varanasi Parks: वाराणसी में नए साल का जश्न मनाने के लिए कई जगह हैं। इनमें से कुछ जगहों पर अभी से ही लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। बहुत से लोग ऑनलाइन टिकट भी बुक करा रहे हैं।
सारनाथ डियर पार्क में बड़ी संख्या में घूमने आते हैं सैलानी
- गंगा पार रेती पर घुड़सवारी और ऊंट की सवारी करते हैं लोग
- घुड़सवारी के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपए और ऊंट की सवारी के लिए 150 रुपए लगते हैं
- नेहरू पार्क सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घूम सकते हैं
Varanasi best Park List: वाराणसी में धार्मिक स्थलों के अलावा कई ऐसी जगह हैं, जहां आप पहली जनवरी को मौज-मस्ती कर सकते हैं। शहर में गंगा नदी पार रेती पर काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाते हैं। यहां अभी से ही सुबह से देर शाम तक सैलानी घूम रहे हैं। रेती पर घोड़े और ऊंट की सवारी कर रहे हैं। ऊंट की सवारी करने के लिए प्रति व्यक्ति 150 रुपए शुल्क लगता है। घोड़े की आधा किलोमीटर की सवारी करने के लिए 50-100 रुपए किराया लगता है।
शहर के नेहरू पार्क में भी वीकेंड और खास मौके पर काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। यहां हर साल नए साल पर हजारों लोग पहुंचते हैं। यह क्रिसमस और नए साल पर सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। यह पार्क कैनेडी रोड वाराणसी छावनी के पास है।
सबसे पसंदीदा है बेनिया पार्कशहरवासियों के लिए बेनिया बाग रोड स्थित बेनिया पार्क सबसे पसंदीदा है। यहां हर साल बहुत बड़ी संख्या में लोग क्रिसमस और नए साल पर पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। यह पार्क बेहद खूबसूरत और बच्चों की गतिविधियों के लिए कई चीजों से लैस है। अब इस पार्क को सेंट्रल पार्क के रूप में विकसित करने का काम चल रहा है। काम पूरा होने के बाद यह पार्क और बेहतर हो जाएगा। पार्क 6 बजे ही खुल जाता है। पास में ही बड़ा सा पार्किंग स्थल है।
संत रविदास स्मारक पार्कनगवा रोड पर गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल के पास 25 एकड में संत रविदास स्मारक पार्क फैला है। यह पार्क बेहद खूबसूरत है। यहां हर दिन सुबह से देर शाम तक लोग सैर करते हैं। पार्क रात 9 बजे बंद होता है। नए साल पर यहां हजारों लोग जश्न मनाते हैं। वहीं, बनकटी हनुमान रोड पर आनंद पार्क है। यहां भी लोगों की भीड़ उमड़ती है। यह पार्क रात 10 बजे बंद होता है। बेनिया बाग में राजनारायण स्मारक पार्क भी है। इसमें पार्क में बच्चों के खेलने के लिए कई चीजें बनी हैं। सारनाथ डियर पार्क में तरह-तरह के फूल-पौधे हैं। यहां भगवान बुद्ध से जुड़ी जानकारियां भी दी गईं हैं। यह पार्क सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
Mumbai में 15 वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, धू-धूकर जल रहा फ्लैट; देखें वीडियो
एक के बाद एक पटरी से उतर गए 23 डिब्बे, छत्तीसगढ़ में हुआ बड़ा हादसा; बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बेपटरी हुई मालगाड़ी
Etawah-Hardoi Expressway: मिलने को तैयार UP के 3 हाईटेक सड़क मार्ग, बनने वाला है इटावा-हरदोई लिंक एक्सप्रेसवे
Constitution Day Celebration: 26/11 हमले की बरसी पर बोले PM मोदी, कहा-आतंकी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत
आजमगढ़ में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश, दो करोड़ रुपये जब्त; 11 आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited