Best Places to Visit Near Varanasi: काशी विश्वनाथ के अलावा ये हैं नव वर्ष पूजा के लिए प्रसिद्ध मंदिर

Best Temple to Visit varanasi: नए साल के रंग में वाराणसी रंग चुका है। पूरा शहर जश्न के लिए तैयार है। ऐसे में मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी तमाम तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए बहुत बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिसको देखते हुए सुरक्षा और सुविधा के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी काफी संख्या में लोग पूजा करने पहुंचते हैं।

वाराणसी में मंदिरों में पूजन कर करें नए साल की शुरुआत

मुख्य बातें
  • बाबा विश्वनाथ से लेकर विंध्याचल तक हजारों श्रद्धालु करते हैं पूजा
  • बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में भी लोग करते आराधना
  • दो गणेश मंदिरों में भी उमड़ती है भीड़

Varanasi News: देश भर में धर्म और संस्कृति के लिए वाराणसी प्रसिद्ध है। देश भर से लोग यहां नए साल के पहले दिन पूजा करने के लिए पहुंचते हैं। बाबा विश्वनाथ धाम में पूजा करने वालों की भारी भीड़ उमड़ती है। दरअसल, यहां ज्योतिर्लिंग है, जिसकी लोगों की गहरी आस्था है। नव वर्ष पर लोगों की उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर पुलिस बलों की तैनाती का इंतजाम किया जा रहा है। गोदौलिया से मैदागिन तक जगह-जगह पुलिस बल तैनात होंगे। सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश शुरू हो जाएगा। मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि पहली जनवरी को लगभग 3 लाख लोग पूजा करने आते हैं। एक जनवरी 2022 को पांच लाख लोग यहां आए थे।

संबंधित खबरें

बाबा विश्वनाथ के अलावा विंध्याचल में पूजा करने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। माता दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए यहां करीब 50-60 हजार श्रद्धालु पहुंचते हैं। माता दुर्गा का यह मंदिर सिद्ध शक्तिपीठ होने की वजह से उत्तर भारत में काफी प्रसिद्ध है। यहां उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, झारखंड से भी लोग पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं।

संबंधित खबरें

कालभैरव मंदिर और संकटमोचन मंदिर में होती है विशेष पूजा

संबंधित खबरें
End Of Feed