Jaw transplant in BHU: बीएचयू के डॉक्टरों का कमाल, जबड़े का किया ट्रांसप्लांट

Jaw Transplant in BHU: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने कमाल कर दिया है। कोरोना की वजह से खराब जबड़े को उन्होंने सफलकापूर्वक ट्रांसप्लांट किया है।

BHU, Jaw Transplant

बीएचयू में जबड़े का ट्रांसप्लांट

मुख्य बातें
  • बीएचयू के डॉक्टरों की कामयाबी
  • जबड़े का सफल प्रत्यारोपण
  • मरीज कोरोना से प्रभावित था

Jaw Transplant in BHU: बीएचयू के डॉक्टरों ने कमाल कर दिया है, फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंस से जुड़ी ओरल और मैक्सीलोफेसियल सर्जन की टीम ने कामयाबी के साथ जबड़े का ट्रांसप्लांट किया है। दरअसल मरीज म्यूकोरमायकोसिस संक्रमण से जूझ रहा था और उसकी वजह से ऊपरी जबड़े में खराबी आ गई थी। बताया जा रहा है कि कोविड से उबरे मरीजे में 2021 में म्यूकोरमायकोसिस की शिकायत सामने आई थी। इस बीमारी से उबरने के लिए मरीज के ऊपरी जबड़े को पूरी तरह से निकाल दिया गया और उसकी वजह से वो खाने पीने में असमर्थ था।

म्यूकोरमायकोसिस से पीड़ित था मरीज

कुछ लोगों ने उसे बीएचयू जाने की सलाह दी और उसने फैक्ल्टी ऑफ डेंटल साइंस में ओरल और मैक्सिलोफेसियल के हेड प्रोफेसर नरेश कुमार शर्मा और डॉ अखिलेश कुमार सिंह से मिला। प्रोफेसर शर्मा बताते हैं कि डॉक्टरों की टीम ने फैसला किया कि कृत्रिम थ्री डी प्रिंटेड टाइटेनियम के जबडे का इस्तेमाल ट्रांसप्लांट के लिए किया जाएगा। डॉक्टरों के मुताबिक करीब तीन घंटे तक सर्जरी चली। सर्जरी में इस बात का खास ख्याल रखा गया कि मरीज के चेहरे पर किसी तरह का दाग ना लगे।डॉक्टरों का कहना है कि इंटरओरल खामी को पूरी तरह बंद कर दिया गया और मरीज अब आराम से खाना पीना कर सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited