BHU Molestation Case: बीएचयू में फिर हुई स्टूडेंट के साथ बदसलूकी, आरोपी गार्ड को किया बर्खास्त

BHU Molestation Case: बीएचयू से एक बार फिर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसके बाद गार्ड को बर्खास्त कर दिया गया है। एक महीने में ये दूसरा मामला है।

BHU Molestation Case Guard Misbehaving With Bcom Students in Campus Bus

बीएचयू में एक बार फिर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

BHU Molestation Case: वाराणसी के बीएचयू से एक बार फिर एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बार फिर बीएचयू की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की जानकारी सामने आई है। ये पहला केस नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। बता दें कि एक महीने के भीतर ये दूसरा मामला है, जिसमें छात्रा के साथ बदसलूकी हुई है।
आईआईटी की छात्रा के साथ बदसलूकी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और छात्रा के साथ बस में छेड़छाड़ का मामला सामने आया। छात्रा के साथ छेड़छाड़ की ये घटना बीएचयू कैंपस की चलने वाली बस में हुई थी। इस घटना के बाद से छात्रों में गुस्सा और बढ़ गया है। आक्रोशित छात्र चीफ प्रॉक्टर के कार्यालय पहुंचे और घटना पर अपनी नाराजगी जताई।
जिस छात्रा के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है वह बीएचयू की कॉमर्स फैकल्टी से बीकॉम कर रही है। छात्रा के साथ बस में हुए दुर्व्यवहार का आरोप फैकल्टी गार्ड पर लगाया गया है। इसकी जानकारी लगते ही चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर शिव प्रकाश ने फैकल्टी गार्ड को बर्खास्त कर दिया है।

एक साल में 5वीं छेड़छाड़ की घटना

बीएचयू में छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक महीने के भीतर ये दूसरा मामला है और एक साल में छेड़छाड़ का ये 5वां मामला है। जानकारी के अनुसार, बीएचयू कैंपस की चलाने वाली बस के सभी ड्राइवर बीएचयू के सुरक्षाकर्मी है। दोपहर के बाद कैंपस से निकल छात्रा बस में सवार होकर मेन गेट पर जा रही थी। इसी बीच छेड़छाड़ की इस घटना को अंजाम दिया गया। महिला प्रॉक्टर से अलग से बात करते हुए और घटना की जानकारी देते हुए छात्रा फफक पड़ी।
छेड़छाड़ के इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी को जल्द से जल्द छात्रा और आरोपी गार्ड से पूछताछ कर रिपोर्ट तैयार कर सबमिट करने के लिए कहा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited