Varanasi Gangrape: पीएम की नाराजगी के बाद शासन की बड़ी कार्रवाई, DCP वरुणा जोन को हटाया गया

Varanasi Gangrape Case: वाराणसी गैंगरेप मामले में डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा की कार्यप्रणाली से नाखुश शासन ने उन्हें हटाकर डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से अटैच किया गया है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी की सख्ती के बाद पुलिस अफसर पर यह कार्रवाई की गई है। पीएम मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान इस मामले का संज्ञान लिया था और सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे।

Police

सांकेतिक फोटो

Varanasi Gangrape: वाराणसी गैंगरेप मामले में पीएम की नाराजगी के बाद यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। वाराणसी के डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा को हटा दिया गया है। उन्हें डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से अटैच किया गया है। डीसीपी चंद्रकांत मीणा की कार्यप्रणाली से संतोषजनक न होने के चलते यह कार्रवाई हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के समय इस मामले पर संज्ञान लिया। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही तीन बड़े अफसरों से इस मामले की जांच का पूरा अपडेट लिया था। साथ ही सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए थे।

11 अप्रैल को वाराणसी आए थे पीएम

पीएम मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी आए थे। इस दौरान लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने इस गैंगरेप मामले में की जानकारी की। पीएम ने काशी के मंडल कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीएम एस राजलिंगम से इस मामले में हुई कार्रवाई के बारे में पूछा था। साथ ही उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए थे कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के मामले के संज्ञान लेने के बाद ही पुलिस अफसर पर यह कार्रवाई हुई है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली के इन टॉप इलाकों में अक्सर रहता है भीषण जाम, जानें क्या है इसकी वजह

वाराणसी गैंगरेप का पूरा मामला

वाराणसी में पुलिस कमिश्नेरट के वरुणा जोन के लालपुर पांडेय थाना क्षेत्र में 19 साल की युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया था। 23 युवकों ने युवती के साथ शहर के अलग-अलग इलाकों में 7 दिन तक दुष्कर्म किया। इस मामले में 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी 10 आरोपियों की तलाश जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited