Varanasi News: बीच गंगा में अचानक बंद हुई नाव, घंटों फंसे रहे 100 लोग; सांसें अटकी

वाराणसी में गंगा नदी के बीच एक डबल डेकर नाव में तकनीकी खराबी आने से हड़कंप मच गया। यह नाव नमो घाट से अस्सी घाट की ओर जा रही थी, लेकिन मणिकर्णिका घाट के पास इंजन अचानक बंद हो गया, जिससे नाव बीच नदी में फंस गई।

बीच नदी में बंद हुई नाव।

Varanasi News: वाराणसी में एक डबल डेकर बोट बीच गंगा में तकनीकी खराबी के चलते फंस गई, जिससे सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। नाव नमो घाट से अस्सी घाट की ओर जा रही थी, लेकिन मणिकर्णिका घाट के पास अचानक बोट का इंजन ठप हो गया।

घंटों तक फंसे रहे यात्री

बोट में करीब 100 लोग सवार थे, जो दो घंटे तक बीच गंगा में फंसे रहे। यात्रियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जिनके बीच डर और घबराहट का माहौल बन गया। स्थिति की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और जल पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

नाव बंद होने से मचा हड़कंप

बता दें कि नाव में सवार कुछ लोग काफी डर गए थे। राहत कार्य में लगी टीमों ने यात्रियों को सुरक्षित रूप से किनारे तक पहुंचाया। इस घटना के कारण गंगा में नाव परिचालन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नाव के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण यह समस्या हुई।

End Of Feed